Begin typing your search...

टूटा दिल और आंखों में आंसू! Preity Zinta का 18 साल का सपना रह गया अधूरा, फैंस बोले- अगली बार आपकी होगी ट्रॉफी

आरसीबी ने जैसे ही जीत का आखिरी रन पूरा किया, स्टेडियम में जश्न का विस्फोट हुआ, लेकिन इसी शोरगुल के बीच, कैमरा पकड़ रहा था प्रीति जिंटा के आंसू और टूटे हुए सपने. अब प्रीति के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रीति के प्रति सहानुभूति जताते हुए पोस्ट शेयर किए.

टूटा दिल और आंखों में आंसू! Preity Zinta का 18 साल का सपना रह गया अधूरा, फैंस बोले- अगली बार आपकी होगी ट्रॉफी
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 5 Jun 2025 5:23 PM IST

18 साल के लंबे इंतजार और लगातार स्ट्रगल के बाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार 2025 में पंजाब किंग्स को एक बेहद रोमांचक और कड़े मुकाबले में हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया. बेंगलुरु के इस ऐतिहासिक पल पर जहां पूरा आरसीबी (RCB) कैंप जश्न में डूबा हुआ था, वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की को-ऑनर और बॉलीवुड स्टार प्रीति जिंटा के लिए यह दिन एक इमोशनल झटका बन गया. जहां हर कोई RCB के लिए जश्न में डूब चुका था, वहीं प्रीति इमोशनली काफी टूटी नजर आईं, उनके चेहरे पर उदासी और आंखों में नमी थी. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह हंसी के पीछे अपनी उदासी को साफ छुपा रही है.

मैच के अंतिम ओवर तक कांटे की टक्कर चलती रही, और दर्शकों की सांसें थमी हुई थी. आरसीबी ने जैसे ही जीत का आखिरी रन पूरा किया, स्टेडियम में जश्न का विस्फोट हुआ, लेकिन इसी शोरगुल के बीच, कैमरा पकड़ रहा था प्रीति जिंटा के आंसू और टूटे हुए सपने. मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो में प्रीति जिंटा को वाइट कुर्ते, लाल दुपट्टे और मैचिंग सलवार में मैदान से बाहर जाते हुए देखा गया. वह बेहद खूबसूरत तो लग रही थीं, लेकिन चेहरा भावनाओं से भरा हुआ था, निराशा, थकान और गहरी संवेदना साफ झलक रही थी. उन्होंने श्रेयस अय्यर सहित टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, उन्हें गले लगाया और सांत्वना दी. उनका यह गरिमापूर्ण व्यवहार प्रशंसकों को बहुत भावुक कर गया.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

अब प्रीति के फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रीति के प्रति सहानुभूति जताते हुए पोस्ट शेयर किए. एक यूज़र ने एक्स पर लिखा, 'भाई, ये भी तो 18 साल से इंतज़ार ही कर रही है.' दूसरे ने लिखा, '#प्रीति_जिंटा की आंखों में आंसू हैं, जैसा कि उम्मीद थी. वह फिर से दिल टूट गई हैं. 2014 में भी ऐसा ही हुआ था.' एक अन्य ने कहा, 'प्रीति जी आप बहुत प्यारी है आपकी उदासी हम सभी को परेशान कर रही है.... इस बार न सही अगली बार जीत आपकी ही हो.'

एक सच्ची टीम लीडर

2008 से पंजाब किंग्स की को-ऑनर रहीं प्रीति जिंटा सिर्फ एक फ्रैंचाइज़ी मालिक नहीं, बल्कि एक भावनात्मक रूप से जुड़ी मार्गदर्शक भी हैं. वह हमेशा स्टेडियम में मौजूद रहती हैं, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत तौर पर सपोर्ट देती हैं. टीम की हार और जीत दोनों को दिल से महसूस करती है. उनकी टीम को पहली ट्रॉफी दिलाने की 18 साल पुरानी ख्वाहिश फिर अधूरी रह गई.

हुआ करोड़ों का नुकसान

आईपीएल 2025 के फाइनल में 'पंजाब किंग्स' को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. विनर टीम को 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिलती है, जबकि रनर-अप को 12.5 करोड़ रुपये. इस हिसाब से, पंजाब किंग्स के हारने से प्रीति जिंटा और उनकी फ्रेंचाइजी को 7.5 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ, जो विजेता और रनर-अप की प्राइज मनी का अंतर है.

'लाहौर' 1947 से एक्टिंग में कमबैक

वर्क फ्रंट पर, प्रीति जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, अपने आगामी प्रोजेक्ट 'लाहौर 1947' के साथ, लंबे समय बाद वह एक्टिंग में लौट रही हैं, और उनके फैंस इस कमबैक को लेकर एक्साइटेड हैं. जिसमें लीड रोल में उनके साथ सनी देओल नजर आएंगे.

bollywoodआईपीएल 2025
अगला लेख