टीवी स्टार Gurmeet Choudhary के घर से नौकर ने उड़ाए नकदी और गहने, एक्टर ने दी अलर्ट रहने की सलाह
गुरमीत जिन्हें इस चोरी से सबक भी मिला है कि बिना जांच के किसी भी हेल्पर को रखना कितना जोखिम हो सकता है, उन्होंने अब इसपर अपने फैंस और यूजर्स को सलाह दी है कि बिना जानकारी और जांच पड़ताल के बिना किसी भी हेल्पर को न रखें.

टीवी स्टार गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर चोरी हो गई है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दी है. गुरमीत ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है कि उनके घर में चोरी करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके घर का नौकर है. जो लाखों की नकदी और गहने चुराकर भाग गया है. जिसकी शिकायत गुरमीत ने तुरंत पुलिस स्टेशन में की और जल्द कार्यवाई के चलते उन्हें अपना सामान मिल गया.
गुरमीत ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा, 'अलर्ट: आज, एक नया कर्मचारी हमारे घर से कुछ सामान चुराकर भाग गया. शुक्र है कि हम हमेशा काम पर आने वाले हर व्यक्ति की जांच करते हैं ताकि हम जल्दी से जल्दी कार्रवाई कर सकें. मैं खासतौर से आभारी हूं कि मैं घर पर था और मेरे बच्चे अपने कमरे में सुरक्षित थे.' एक्टर ने बताया कि वह अपना चोरी हुआ सामान वापस पाने में सफल रहे और पुलिस टीम को धन्यवाद कहा.
एक्टर ने दी सलाह
गुरमीत जिन्हें इस चोरी से सबक भी मिला है कि बिना जांच के किसी भी हेल्पर को रखना कितना जोखिम हो सकता है, उन्होंने अब इसपर अपने फैंस और यूजर्स को सलाह दी है कि बिना जानकारी और जांच पड़ताल के बिना किसी भी हेल्पर को न रखें. गुरमीत जो टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं, उन्हें 'रामायण', 'गीत हुई सबसे पराई', 'पुनर्विवाह - जिंदगी मिलेगी दोबारा' और फिल्म 'खामोशियां' में नजर आ चुके हैं. उनकी वाइफ देबिना बनर्जी भी कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं, इस कपल ने साल 2011 में शादी रचाई और अब यह दो बेटियों के माता-पिता है. जिनका जन्म शादी के 12 साल बाद हुआ.
इन सेलेब्स के घर हो चुकी है चोरी
बता दें कि इंडस्ट्री में यह चोरी का पहला मामला नहीं है, इसमें सोनम कपूर, करीना कपूर खान, पूनम ढिल्लन, म्यूजिशियन और सिंगर प्रीतम समेत कई सेलेब्स हैं जिनके घरों में ज्यादातर चोरी को उनकी हेल्पर ने अंजाम दिया है. हालांकि सभी हेल्पर्स ऐसे नहीं हो सकते लेकिन उनमें से कुछ ऐसे लोग शामिल हैं जिनपर रोजमर्रा की जिंदगी के चलते हम नहीं दे पाते कि आखिर उनके भरोसे चल क्या रहा है.