Begin typing your search...

अमेरिकी पॉप सिंगर के प्यार में पड़ी Nora Fatehi! सोशल मीडिया पर Viral हुईं Close फोटो, डेटिंग की उड़ी अफवाहें

Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही हाल में बेंसन अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स (AMAs) 2025 कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान वह अमेरिकी पॉप सिंगर बेंसन बून के साथ स्पॉट हुईं. दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस कहने लगे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

अमेरिकी पॉप सिंगर के प्यार में पड़ी Nora Fatehi! सोशल मीडिया पर Viral हुईं Close फोटो, डेटिंग की उड़ी अफवाहें
X
( Image Source:  nora fatehi )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 4 Jun 2025 10:58 AM IST

Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपनी एक्टिंग और डांस से फैंस को दीवाना कर चुकी हैं. उनके डांस का हर कोई फैन है. नोरा अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब उनका नाम अमेरिकी पॉप सिंगर बेंसन बून (Benson Boone) से जोड़ा जा रहा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि नोरा और बेंसन एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

हाल ही में नोरा और बेंसन अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स (AMAs) 2025 के कार्यक्रम में शामिल हुए. 26 मई को लास वेगास के BleuLive थिएटर में इवेंट के दौरान दोनों को काफी करीब देखा गया, जिसे देखकर अटकलें तेज हो गईं कि वह एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं.

नोरा-बेंसन हुए स्पॉट

AMAs में नोरा और बेंसन एक-दूसरे के करीब बैठते और बातचीत करते देखा गया, जिससे उनके बीच की केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है. सूत्रों ने फिल्मफेयर को बताया, वे पूरी तरह से एक-दूसरे में खोए हुए थे. यह केवल हल्की-फुल्की बातचीत से कहीं अधिक था. बता दें कि सोशल मीडिया पर बेंसन बून के फैन क्लब ने नोरा, शबूज़ी और जेक शेन के साथ उनकी तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें लिखा था, बेंसन बून के साथ शबूज़ी, नोरा फतेही, और जेक शेन अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स में.

जानें Benson Boone के बारे में

बेंसन बून ने 2021 में 18 वर्ष की आयु में अमेरिकन आइडल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में शो छोड़ दिया. उन्होंने अपने म्यूजिक का सफर शुरू किया और टिकटॉक पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स जुटाए. उनका गाना "Ghost Town" बिलबोर्ड चार्ट्स में शामिल हुआ. उन्होंने द एलेन डीजेनेरेस शो, द केली क्लार्कसन शो, और लेट नाइट विद सेठ मेयर्स जैसे शो में परफॉर्म किया.

नोरा का वर्क फ्रंट

नोरा फतेही हाल ही में नेटफ्लिक्स की 'The Royals' वेब सीरीज़ में ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आई थीं. उनकी फिल्मों में स्ट्रीट डांसर 3डी, मडगांव एक्सप्रेस, बी हैप्पी शामिल हैं . वह कई डांस रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने कई आइटम सॉन्ग किए जो हिट रहे. अभी नोरा अपनी अपकमिंग फिल्मस "Kanchana 4" और "KD – The Devil" के लिए भी तैयार कर रही हैं. सोशल मीडिया पर वह हमेशा अपने काम से जुड़े फोटो और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.

bollywood
अगला लेख