Begin typing your search...

YouTube पर फ्री दे सकते हैं Sitaare Zameen Par, स्टार Aamir Khan ने अपने फैंस से किया खास वादा

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि आमिर 'सितारे ज़मीन पर' को ओटीटी के बजाय YouTube पर पे-पर-व्यू मॉडल में रिलीज़ कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपने फैंस से वादा किया है कि लिमिटेड समय के लिए सितारें जमीन पर को YouTube पर फ्री अपलोड किया जाएगा.

YouTube पर फ्री दे सकते हैं Sitaare Zameen Par, स्टार Aamir Khan ने अपने फैंस से किया खास वादा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Jun 2025 7:28 PM

बॉलीवुड स्टार आमिर खान अपनी 2007 की चर्चित फिल्म ‘तारे ज़मीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज़ की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच, उन्होंने हाल ही में एक फैन मीट के दौरान कई जरुरी खुलासे किए ना सिर्फ़ अपनी फिल्मों को लेकर बल्कि अपने निजी जीवन से जुड़ी बातों को भी शेयर किया.

मुंबई में ऑर्गनाइज इस खास फैन मीट इवेंट के दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया, जब बातचीत के दौरान होस्ट लक्ष्य माहेश्वरी ने फिल्म के एक सीन के बारे में बात की, जिसमें आमिर एक नाव में बैठे दिखते हैं और बैकग्राउंड में एक जोड़ा नजर आता है. होस्ट ने दावा किया कि ये आमिर के माता-पिता हैं. इस पर आमिर ने हँसते हुए तुरंत स्पष्ट किया, 'नहीं, वो मेरे माता-पिता नहीं हैं. शायद वो अमोल गुप्ते के माता-पिता हो सकते हैं.'

यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है फिल्म

बातचीत के दौरान यह भी सामने आया कि ‘तारे ज़मीन पर’ इस समय किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल नहीं है, जिसे सुनकर खुद आमिर हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत एक प्रपोजल रखा और कहा, 'मैंने 'आमिर खान टॉकीज' नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया है. मैं अपनी टीम से कहूंगा कि फिल्म को वहां 1-2 हफ्तों के लिए फ्री में अपलोड करें. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि फिल्म किस तारीख से स्ट्रीम की जाएगी, लेकिन फैंस अब बेसब्री से उस पल का इंतज़ार कर रहे हैं.

अफवाहों पर लगाया विराम

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि आमिर 'सितारे ज़मीन पर' को ओटीटी के बजाय YouTube पर पे-पर-व्यू मॉडल में रिलीज़ कर सकते हैं. लेकिन आमिर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि ऐसा कोई इरादा नहीं है. उन्होंने इस दौरान बेटे जुनैद के डिस्लेक्सिया पर खुलकर बात की. इस इवेंट का सबसे इमोशनल पल तब आया, जब आमिर ने अपने बेटे जुनैद खान के बारे में एक निजी खुलासा किया.

जुनैद से सख्ती से आते थे पेश

उन्होंने कहा, 'अब तक मैंने कभी यह नहीं कहा, लेकिन मेरा बेटा जुनैद डिस्लेक्सिक है. जब मैंने पहली बार 'तारे ज़मीन पर' की कहानी सुनी, तो मैं बहुत इमोशनल हो गया क्योंकि मैं खुद उस अनुभव से गुजर चुका हूं.' उन्होंने ये भी स्वीकार किया कि वे शुरुआती दिनों में जुनैद के साथ काफी सख्ती से पेश आते थे, जैसे फिल्म में ईशान अवस्थी के पिता. इस खास फैन मीट में फिल्म के बाकी कलाकार भी शामिल हुए, जिनमें दर्शील सफारी, टिस्का चोपड़ा, और विपिन शर्मा प्रमुख थे। इवेंट में फिल्म से जुड़ी कई पुरानी यादें ताज़ा की गईं और दर्शकों को एक बार फिर उस फिल्म की भावनात्मक ताकत का एहसास हुआ।

bollywood movies
अगला लेख