IPL 2025 की ट्रॉफी जीतने वाली चौथी एक्ट्रेस होंगी Preity Zinta? जानिए कौन था यह खिताब जीतने वाला पहला स्टार
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का महामुकाबला होने जा रहा है जिसमें आरसीबी और पंजाब किंग्स आमने सामने होंगे। हालांकि अगर पंजाब किंग्स जीत हासिल करती है तो प्रीति तो यह जीत दर्ज करने वाली चौथी बॉलीवुड स्टार होंगी। इससे पहले शिल्पा शेट्टी, जूही चावला और शाहरुख़ खान का नाम शामिल है.

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों में से एक, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस रोमांचक मुकाबले में आमने-सामने होंगी दो ऐसी टीमें जो अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी हैं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB). प्रीति जिंटा की को-ऑनर वाली टीम पंजाब किंग्स के लिए यह फाइनल ऐतिहासिक महत्व का है. अगर टीम आज जीत दर्ज करती है, तो प्रीति जिंटा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चौथी बॉलीवुड सेलेब्रिटी बन जाएंगी.
अब तक पंजाब किंग्स ने अपने आईपीएल इतिहास में कभी खिताब नहीं जीता है, लेकिन इस सीज़न में टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर की लीडरशिप में पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराया. इस मुकाबले में अय्यर ने 41 गेंदों में नाबाद 87 रन की शानदार पारी खेली, जिससे टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान मिला. उनकी यह पारी सीज़न के सबसे यादगार प्रदर्शनों में गिनी जा रही है.
एक्ट्रेस ने मोटिवेशनल मैसेज
प्रीति जिंटा का खिलाड़ियों को इंस्पिरेशनल मैसेज दिया. फाइनल मुकाबले से पहले प्रीति जिंटा ने अपने खिलाड़ियों को एक्साइटेड करने के लिए एक इमोशनल और मोटिवेशनल मैसेज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों से मेरा मैसेज है कि बाहरी बातों पर ध्यान न दें, खेल पर फोकस करें, रिकी की बात सुनें, टीम के रूप में खेलें और मैदान पर खूब मस्ती करें, इस बार हमारे लिए ट्रॉफी जीतें.'
ट्रॉफी जीतने को बेताब RCB
दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम भी पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में है, लेकिन खिलाड़ी और फैंस की नजरें विराट कोहली पर टिकी हैं, जिनके लिए यह टीम ट्रॉफी जीतकर डेडिकेट करना चाहती है. RCB अब तक तीन बार (2009, 2011 और 2016) फाइनल खेल चुकी है, लेकिन हर बार खिताब से चूक गई. इस बार टीम के प्रदर्शन में एक नई ऊर्जा और संतुलन देखने को मिला है, जो उन्हें फेवरेट बना रहा है.
जब आईपीएल में शामिल हुआ बॉलीवुड
आईपीएल के इतिहास में कई बॉलीवुड सितारों ने टीमों का मालिकाना हक लेकर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है और कुछ ने तो खिताबी जीत भी दर्ज की है. शिल्पा शेट्टी आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली पहली बॉलीवुड सेलेब्रिटी बनी थी. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की को-ऑनर के रूप में 2008 में आईपीएल का पहला सीजन जीता था. हालांकि, 2015 में सट्टेबाजी विवाद के बाद उन्होंने टीम से अपनी हिस्सेदारी हटा ली थी. इसके बाद, शाहरुख खान और जूही चावला की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने तीन बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की – 2012, 2014, और हाल ही में 2024 में. इन जीतों ने उन्हें सबसे सफल बॉलीवुड टीम मालिकों की सूची में शुमार कर दिया है.
क्या प्रीति जिंटा बनेंगी अगली चैंपियन?
अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आज इतिहास रचेगी और प्रीति को शाहरुख, जूही और शिल्पा की तरह ट्रॉफी उठाने का गर्व मिलेगा या फिर विराट कोहली की सालों की मेहनत को आरसीबी पहली खिताबी जीत से सजाएगी?. एक तरफ पंजाब की उम्मीदों का भार श्रेयस अय्यर और कोच पोंटिंग के कंधों पर है, तो दूसरी तरफ आरसीबी की टीम विराट कोहली को उनके करियर की सबसे खास ट्रॉफी का तोहफा देना चाहती है.