Begin typing your search...

Pankaj Tripathi बने 'पापा' Mridula Tripathi बनी 'मम्मी', गोद में लिए बच्चे के साथ शेयर की तस्वीर

कॉमेडियन और रियलिटी शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी की पत्नी ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है. अब नन्ही परी के साथ पंकज और उनकी पत्नी मृदुला की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह बच्ची को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं.

Pankaj Tripathi बने पापा Mridula Tripathi बनी मम्मी, गोद में लिए बच्चे के साथ शेयर की तस्वीर
X
( Image Source:  Instagram : iamparitoshtripathi )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Jun 2025 3:50 PM

नवजात बच्चे को गोद में लेने का अहसास बेहद खास होता है और मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी को हाल ही में यह खूबसूरत पल जीने का मौका मिला. उन्होंने और उनकी पत्नी मृदुला त्रिपाठी ने हाल ही में एक्टर और होस्ट परितोष त्रिपाठी से मुलाकात की, जो अभी हाल ही में पिता बने हैं. परितोष त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें पंकज त्रिपाठी नवजात बच्ची को अपनी गोद में लिए बैठे हैं. तस्वीर में पंकज ने चमकदार टी-शर्ट पहनी है और उनके चेहरे पर एक हल्की, प्यारी मुस्कान है. उनकी पत्नी मृदुला, जो गुलाबी रंग का सूट पहने हैं, उनके बगल में बैठी हैं और एक हाथ बच्चे के पास आराम से रखा है. दोनों के चेहरे पर प्यार और अपनापन साफ झलक रहा है.

परितोष ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'बिना शर्त प्यार #त्रिपाठीपरिवार #भैयाभाभी #बिटिया #बड़ेपापाबड़ीमम्मी.' इस पोस्ट को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ी. एक्टर सुनील शेट्टी ने लिखा, 'भगवान भला करे.. वहीं पार्थ समथान और नकुल मेहता ने दिल और प्यार भरी आंखों वाली इमोजी से अपनी भावनाएं जताईं. अनूप सोनी ने भी दिल वाली इमोजी शेयर की.

कौन हैं परितोष तिवारी?

बता दें कि परितोष त्रिपाठी और उनकी पत्नी मीनाक्षी चंद ने 23 मई को अपनी बेटी का स्वागत किया. इस खुशखबरी को उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था. परितोष त्रिपाठी को उनकी कॉमेडी स्टाइल और एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'लूडो', 'जनहित में जारी', और 'केस तो बनता है' जैसी फिल्मों में काम किया है और दर्शकों का दिल जीता है. वह कई सारे रियलिटी शो भी होस्ट कर चुके हैं.

पंकज वर्क फ्रंट

दूसरी ओर, पंकज त्रिपाठी की बात करें तो वे हाल ही में क्रिमिनल जस्टिस: सीजन 4 में नजर आए, जो 29 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज़ हुआ. इस सीरीज़ में वे एक बार फिर अपने फेमस किरदार वकील माधव मिश्रा के रूप में लौटे हैं. यह कहानी एक रसूखदार परिवार से जुड़ी एक हाई-प्रोफाइल हत्या की गुत्थी पर आधारित है. इसके बाद पंकज, निर्देशक अनुराग बसु की अपकमिंग फिल्म 'मेट्रो… इन डिनो' में दिखाई देंगे. यह एक मॉडर्न लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म है, जिसमें उनके साथ सारा अली खान, आदित्य रॉय कपूर, फातिमा सना शेख़ जैसे कई बड़े कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

अगला लेख