Begin typing your search...

Diljit Dosanjh के 'No Entry 2' छोड़ने से दुखी नहीं है डायरेक्टर Anees Bazmee, कहा- जो होता है अच्छे के लिए होता है

दिलजीत दोसांझ को लेकर अनीस बज्मी ने कहा कि वह एक ईमानदार और बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं और उनके बीच किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है. वहीं फिल्म के बाहर होने की वजह बताई जा जा रही है कि दिलजीत और मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस है. हालांकि बोनी कपूर ने इस बात से इंकार करते हुए वजह कुछ और ही बताई है.

Diljit Dosanjh के No Entry 2 छोड़ने से दुखी नहीं है डायरेक्टर Anees Bazmee, कहा- जो होता है अच्छे के लिए होता है
X
( Image Source:  Instagram : diljitdosanjh )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Jun 2025 1:05 PM IST

कुछ समय पहले फिल्म इंडस्ट्री में यह खबर तेजी से फैलने लगी थी कि सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने ‘नो एंट्री 2’ से खुद को अलग कर लिया है. कयास लगाए गए कि इसकी वजह निर्माताओं के साथ उनके क्रिएटिव डिफरेंसेस हैं. फिल्म में वरुण धवन और अर्जुन कपूर पहले से ही लीड रोल में थे, और दिलजीत की मौजूदगी इस मल्टीस्टारर कॉमेडी को और बड़ा बना रही थी. लेकिन जैसे ही उनके फिल्म से अलग होने की चर्चा शुरू हुई, दर्शकों और फैंस में निराशा की लहर दौड़ गई.

हालांकि, इन अफवाहों पर जल्द ही निर्माता बोनी कपूर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि दिलजीत के फिल्म से अलग होने का कारण क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं बल्कि 'डेट्स की समस्या' है. बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा, हां, तारीखों की समस्या है, लेकिन निश्चित रूप से कोई क्रिएटिव डिफरेंसेस नहीं है. यह बिल्कुल झूठ है. हम तारीखों को तय करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.'

मैं बस खुश हूं कि फिल्म बन रही है

अब इस पूरे घटनाक्रम पर निर्देशक अनीस बज्मी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है. News18 Showsha से खास बातचीत में उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह इस स्थिति से बिल्कुल भी परेशान नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं बस खुश हूं कि फिल्म बन रही है. इससे बड़ी कोई खुशी नहीं है.' अनीस बज्मी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें अपनी फिल्मों में पहली पसंद न रहे एक्टर्स के साथ काम करना पड़ा हो. मुझे उन एक्टर्स के साथ भी काम करना पड़ा है जो मेरी दूसरी और तीसरी पसंद थे. लेकिन जब फिल्में रिलीज हुईं तो दर्शकों को यही लगा कि वही कलाकार उस भूमिका के लिए एकदम सही थे. कोई और उस किरदार को उस तरह से नहीं निभा सकता था.'

हमारे बीच कोई कड़वाहट नहीं

दिलजीत दोसांझ को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक ईमानदार और बेहद टैलेंटेड एक्टर हैं और उनके बीच किसी तरह की कोई कड़वाहट नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने जीवन में अब तक उनसे सिर्फ दो बार मिला हूं और कुल मिलाकर मुश्किल से 20 मिनट बात हुई है. जब मैं पहली बार स्क्रिप्ट लेकर उनसे मिला था, उन्होंने पूरी कहानी भी नहीं सुनी थी. उन्होंने कहा, 'कहानी समझ में आ गई है, आप बना रहे हो, तीन हीरो हैं, कॉमेडी है. हमने 'नो एंट्री' देखी थी और बहुत हांसे थे और वह तुरंत फिल्म के लिए तैयार हो गए.'

जो होता है अच्छे के लिए होता है

दूसरी मुलाकात का ज़िक्र करते हुए अनीस बज्मी ने बताया, 'दूसरी बार जब हम मिले, तो बातचीत महज 10 मिनट की थी. वो अपने डेट्स को लेकर परेशान थे और उन्हें मैनेज करने की कोशिश कर रहे थे. उस वक्त बोनी जी भी साथ थे, लेकिन चूंकि फिल्म बड़ी है, इसलिए हर छोटी-बड़ी बात भी मीडिया की नजर में आ जाती है. मुझे इस तरह की चीज़ों की आदत है और मैं इन्हें लेकर परेशान नहीं होता, मैं कभी सफाई नहीं देता जो होना है, वो होगा, और जो होगा, अच्छा ही होगा.'

जल्द फ्लोर पर आएगी 'नो एंट्री' 2

उन्होंने यह भी साफ किया कि इस मुद्दे का उनकी और दिलजीत की पर्सनल या प्रोफेशनल बॉन्डिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है. अनीस ने कहा, 'मैं बहुत ईमानदारी से अपना काम करता हूं और बाकी सब ऊपर वाले पर छोड़ देता हूं.' वर्तमान में अनीस बज्मी ‘नो एंट्री 2’ को जल्द से जल्द फ्लोर पर लाने की तैयारी कर रहे हैं और वह इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. चाहे कास्टिंग में कोई बदलाव आए या नहीं, उनका लक्ष्य है दर्शकों को फिर से एक हंसी से भरपूर अनुभव देना, जैसा उन्होंने ‘नो एंट्री’ में किया था.

bollywood movies
अगला लेख