Begin typing your search...

44 साल बाद थिएटर में आ रही है Rekha की टाइमलेस फिल्म Umrao Jaan, जानिए कब और कहां देख पाएंगे

रेखा'का टाइमलेस क्लासिक,उमराव जान, सिनेमाघरों में वापसी कर रही है. मुजफ्फर अली, 4K बहाली को NFDC- NFAI द्वारा मंजूरी दी गई है. एसकेजैन एंड संस और इंटीग्रेटेड फिल्म्स द्वारा बनी यह फिल्म 27 जून से चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.

44 साल बाद थिएटर में आ रही है Rekha की टाइमलेस फिल्म Umrao Jaan, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 3 Jun 2025 6:00 AM IST

रेखा की यादगार फिल्म ‘उमराव जान’ को फिर से बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. यह फिल्म 4K तकनीक में रिस्टोरड की गई है और इसे NFDC-NFAI (नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन और नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया) ने मंजूरी दी है. यह फिल्म एस. के. जैन एंड संस और इंटीग्रेटेड फिल्म्स द्वारा बनाई गई थी और अब इसे 27 जून से चुनिंदा सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.

इस खास मौके पर, फिल्म के निर्देशक मुजफ्फर अली एक कॉफी टेबल बुक भी लॉन्च करेंगे. यह किताब उमराव जान के मेकिंग से जुड़ी कुछ अनदेखी झलकियों को दिखाएगी. इसमें फिल्म की शूटिंग के रेयर सीन्स, पुरानी तस्वीरें, सुंदर आउटफिट्स के डिजाइन, कैलीग्राफी, कविताएं और मुजफ्फर अली के पर्सनल एक्सपीरियंस शामिल होंगे. यह किताब सिर्फ देखने लायक चीज नहीं है, बल्कि यह फिल्म की खूबसूरती और उसकी कला को डेडिकेटेड एक खास ट्रिब्यूट भी है. इसे खासतौर पर फिल्म प्रेमियों, छात्रों और भारतीय संस्कृति में रुचि रखने वालों के लिए तैयार किया गया है.

नई जनरेशन को मिलेगा देखने का मौका

मुजफ्फर अली ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'उमराव जान सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, बल्कि यह एक भूली हुई तहज़ीब और संस्कृति की आत्मा को दोबारा महसूस करने की कोशिश थी. फिल्म के हर पहलू में दर्द, कविता और शालीनता है. रेखा ने इस किरदार को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि उसमें पूरी तरह जीया. मैं बहुत खुश हूं कि यह फिल्म आज की नई जनरेशन को बड़े पर्दे पर उस दौर से रूबरू करा पाएगी, जो हमारे इतिहास और पहचान का हिस्सा है.'

इमोशनल हुईं रेखा

रेखा, जिन्होंने इस फिल्म में उमराव जान का किरदार निभाया था, उन्होंने इमोशनल होकर कहा, 'उमराव जान सिर्फ एक किरदार नहीं है जिसे मैंने निभाया, वह आज भी मेरे अंदर जिंदा है. हममें से किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म समय के पार इतनी गहराई से जुड़ जाएगी. अब जब यह फिल्म वापस आ रही है, तो ऐसा लगता है जैसे कोई पुराना प्रेम-पत्र फिर से खोला गया हो. मेरा दिल भावनाओं से भर गया है.'

पुरानी प्रिंट का इस्तेमाल

एनएफडीसी के एमडी, प्रकाश मगदुम ने बताया यह फिल्म नेशनल फिल्म हेरिटेज मिशन के तहत रिस्टोरड की गई है. यह मिशन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एक पहल है. फिल्म के पुराने निगेटिव (फिल्म की मूल रील) को ढूंढने और रिस्टोरड के लिए सही सोर्स का पता लगाने में मुजफ्फर अली जी ने बहुत मेहनत की. लेकिन निगेटिव की हालत ठीक न होने की वजह से, हमने 35 मिमी की एक पुरानी प्रिंट का इस्तेमाल किया, जो एनएफएआई में सालों से सुरक्षित थी. फिल्म की 4K रंग ग्रेडिंग (कलर टोन) की देखरेख भी खुद मुजफ्फर अली ने की है. हमें उम्मीद है कि दर्शक इस नई चमक के साथ फिल्म का आनंद लेंगे.'

मिला था नेशनल अवार्ड

'उमराव जान' भारतीय सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जाती है. इसमें रेखा ने एक तवायफ-कवयित्री का भावुक और शानदार किरदार निभाया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Award) में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान मिला था. अब यह फिल्म नए रूप में एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने के लिए तैयार है.

bollywood
अगला लेख