पाकिस्तान में 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को घर में घुसकर मारी गोली, कौन थी Sana Yousuf?
सना यूसुफ़ की हत्या ने न सिर्फ उनके फॉलोअर्स बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने सना की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जल्द न्याय की मांग की है.

इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना में पाकिस्तान की फेमस 17 साल की TikTok कंटेंट क्रिएटर सना यूसुफ़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर बहुत नज़दीक से दो गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों और पुलिस के प्रारंभिक बयान के अनुसार, हमलावर पीड़िता का जानकार था और उसे सना के घर पर गेस्ट के रूप में आया था. इस संबंध में पुलिस ने संदेह जताया है कि वारदात प्रीप्लान हो सकती है.
अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
सना का शव पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) भेजा गया है. हत्या की जांच के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हत्या के पीछे के संभावित अपराध एंगल, मसलन निजी रंजिश, ऑनर किलिंग, और पेशेवर ईर्ष्या जैसे सभी पहलुओं को खंगाल रही है.
4.92 लाख फॉलोअर्स
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि सना सोशल मीडिया पर काफी फेमस थीं और इंस्टाग्राम पर उनके करीब 4.92 लाख फॉलोअर्स थे. वह अक्सर महिला अधिकारों, सांस्कृतिक पहचान और सकारात्मक सामाजिक संदेशों को लेकर वीडियो बनाती थी. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी और प्रभाव को देखते हुए पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं उनकी popularity किसी के लिए खतरे का कारण तो नहीं बन गई थी.
हर एंगल से जांच कर रही हैं पुलिस
इसके साथ ही पुलिस यह भी देख रही है कि हत्या के पीछे कोई वित्तीय विवाद, ब्रांड डील से जुड़ा मतभेद, या किसी ऑनलाइन उत्पीड़न का पहलू तो नहीं है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए साइबर क्राइम यूनिट को भी जांच में शामिल कर लिया गया है ताकि सना के ऑनलाइन इंटरैक्शन और हालिया डिजिटल गतिविधियों की गहराई से पड़ताल की जा सके.
दुखी हैं फैंस
सना यूसुफ़ की हत्या ने न सिर्फ उनके फॉलोअर्स बल्कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया गया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने सना की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जल्द न्याय की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही अपराधी को पकड़ने की उम्मीद है. इस सनसनीखेज हत्या ने पाकिस्तान में डिजिटल सेलिब्रिटीज़ की सुरक्षा पर एक बार फिर से गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सोशल वर्कर की थी बेटी
सना यूसुफ़ 17 वर्षीय पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार थीं, जो पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी चित्राल के एक गांव चुइन्ज की रहने वाली थी. वह यूसुफ़ हसन की बेटी थीं, जो एक फेमस सोशल वर्कर और तहफ़ुज़ हक़ूक़ चित्राल तहरीक (चित्राल अधिकारों के संरक्षण के लिए आंदोलन) के वरिष्ठ सदस्य थे. उनकी मां या भाई-बहनों के बारे में कोई सार्वजनिक रूप से जानकारी Available नहीं है, क्योंकि सना ने अपनी पर्सनल लाइफ को ज़्यादातर प्राइवेट रखा.