प्लीज मेरी पत्नी ठीक हो जाए, दुआ... Dipika Kakar की पहली सर्जरी से पहले Shoaib की फैंस से अपील, कैंसर का चल रहा इलाज
Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर की बीमारी हो गई है. अब उनके पति शोएब ने पोस्ट में बताया कि आज दीपिका की सर्जरी होनी है. वह काफी डरे हुए हैं और फैंस से अपनी पत्नी की सलामती की दुआ करने को कहा है. बता दें कि एक्ट्रेस की ये सर्जरी ट्यूमर डिटेक्ट होने के बाद ही शेड्यूल की गई थी.

Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें लिवर कैंसर हो गया है. इस बीमारी का पता चलता ही उनके परिवार पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घर में तनाव का माहौल है. इस बीच मंगलवार 3 जून को उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने दीपिका का हेल्थ अपडेट दिया.
शोएब इब्राहिम ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि आज का दिन दीपिका के लिए काफी बड़ा है. क्योंकि आज उनकी सर्जरी होनी है. यह कई घंटे चलने वाली है. पोस्ट देखते ही कपल के फैंस उनके लिए प्रार्थना करने लगे. कमेंट बॉक्स में सब उनकी हिम्मत बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
दीपिका की होगी सर्जरी
शोएब ने पोस्ट में बताया कि आज दीपिका की सर्जरी होनी है. वह काफी डरे हुए हैं और फैंस से अपनी पत्नी की सलामती की दुआ करने को कहा है. बता दें कि एक्ट्रेस की ये सर्जरी ट्यूमर डिटेक्ट होने के बाद ही शेड्यूल की गई थी. उनके सीने में दर्द, जकड़न और खांसी बुखार हो गया. जिस वजह से डॉक्टर ने सर्जरी को पोस्टपोन कर दिया था. अब वह ठीक हैं इसलिए 3 जून को सर्जरी करने का फैसला लिया गया.
कब पता चला कैंसर के बारे में?
पिछले हफ्ते कपल ने एक व्लॉग में दीपिका के कैंसर के बारे में फैंस को बताया. कपल ने कहा कि एक्ट्रेस के पेट में लंबे समय से पेट में दर्द हुआ और जब वह अस्पताल पहुंचे तो मेडिकल रिपोर्ट देखकर होश उड़ गए. जांच में पता चला कि उन्हें गॉलब्लैडर में स्टोन है जिसकी वजह से बॉल के बराबर ट्यूमर है. इलाज के दौरान पता चला कि ये ट्यूमर कैंसरस है इसमें दूसरे स्टेज का कैंसर है.
दीपिका ने कहा कि वह पहले घबरा गई थीं, लेकिन बाद में हिम्मत जुटाते इस बीमारी से लड़ने का फैसला किया. डॉक्टर ने भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, इस बीमारी का इलाज है. ट्यूमर निकाले जाने के बाद वो ठीक हो जाएंगी.
क्या है लिवर कैंसर?
लिवर कैंसर का स्टेज 2 एक मध्यवर्ती अवस्था है. जिसमें कैंसर कोशिकाएं लिवर के अंदर फैल चुकी होती हैं, लेकिन अन्य अंगों या लिम्फ नोड्स तक नहीं पहुंची होतीं. इसमें एक ही ट्यूमर होता है जो लिवर की रक्त वाहिकाओं में फैल चुका होता है, लेकिन अन्य अंगों तक नहीं पहुंचा होता.