तेरी चोटी पकड़ कर... क्या सच में Abhishek ने Digvesh को ऐसा कुछ कहा, अब किसको क्या मिली सजा?
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के बीच सोमवार को हुए मैच में जबरदस्त बहस और झड़प देखने को मिली. दिग्वेश ने एक बार फिर अपना मशहूर 'नोटबुक सेलिब्रेशन' करते हुए अभिषेक को आउट किया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी बढ़ गई.

Abhishek Sharma Digvesh Rathi Fight: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के उभरते स्पिनर दिग्वेश राठी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल ने बड़ी सजा दी है. राठी को IPL के आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन के चलते अगले मुकाबले से सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उनकी 50% मैच फीस भी काट ली गई है.
यह सजा उन्हें सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में विकेट लेने के बाद हुई जोरदार बहस और आक्रामक जश्न के कारण मिली. मुकाबले में राठी और SRH के बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा के बीच गंभीर कहासुनी हो गई थी, जिस पर अंपायर और अन्य खिलाड़ियों को हस्तक्षेप करना पड़ा.
क्या है मामला?
दिग्वेश पर ये IPL 2025 सीज़न में तीसरी बार लेवल 1 अपराध करने का आरोप है. इससे पहले उन्हें 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स और 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेमेरिट पॉइंट दिए जा चुके हैं. अब कुल 5 डेमेरिट पॉइंट हो चुके हैं, जिससे एक मैच का सस्पेंशन ऑटोमैटिक रूप से लागू हो गया है.
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा के बीच सोमवार को हुए मैच में जबरदस्त बहस और झड़प देखने को मिली. दिग्वेश ने एक बार फिर अपना मशहूर 'नोटबुक सेलिब्रेशन' करते हुए अभिषेक को आउट किया, जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच तनातनी बढ़ गई.
सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक ने गुस्से में दिग्वेश से कहा 'तेरी चोटी पकड़ कर मारूंगा, जिससे मामला और भड़क गया. अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष तक मैदान में आ गए. सोशल मीडिया पर इस विवाद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं.
कौन से मैच में नहीं खेलेंगे?
दिग्वेश अब 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले अहम मैच में नहीं खेल पाएंगे. SRH के ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा पर भी 25% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है. उनके खाते में अब 1 डेमेरिट पॉइंट जुड़ गया है. हालांकि ये उनका पहला उल्लंघन है, इसलिए उन्हें सिर्फ चेतावनी दी गई है.
IPL का सख्त रुख
IPL ने साफ कर दिया है कि मैदान पर खिलाड़ियों के आचरण को लेकर अब सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा. IPL की प्रेस रिलीज़ में कहा गया कि लेवल 1 के उल्लंघन में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है.