ट्रॉफी चोर के नए ड्रामे में क्या? फिर Trophy देने को बेकरार हुए मोहसिन नकवी लेकिन रख दी ये शर्त
एशिया कप ट्रॉफी विवाद में नया मोड़ आया है. एसीसी चीफ और पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने भारतीय टीम को मेडल देने की हामी भरी है, लेकिन शर्त रखी है कि इसके लिए औपचारिक समारोह होना चाहिए. भारत ने पहले ही नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.

28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से जीत तो लिया लेकिन जीत के बाद इतनी बेइज्जती की पाकिस्तान अगर को चुल्लू भर पानी भी नहीं नसीब हो रहा होगा और ऐसे में नींद कहां आ रही होगी वहीं भारतीय टीम ने जीत के बाद ट्रॉफी को लेकर जमकर बेइज्जत किया और सोशल मीडिया Troffy Chor ट्रेड हो गया.
मैच के करीब 20 घंटे बाद पाकिस्तान से खबर आ रही है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रमुख और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने भारतीय टीम को विजेता मेडल और ट्रॉफी देने की सहमति जताई है, लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त रख दी है. नक़वी का कहना है कि इसके लिए एक 'औपचारिक समारोह' आयोजित किया जाए, तभी वह मेडल सौंपेंगे. अब ऐसे में फिर से सवाल बन गया कि किसके हाथ से Troffy दी जाएगी क्योंकि भारतीय टीम तो मोहसिन नकवी के साथ को छूना क्या उन्हें देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं.
वहीं मोहसिन नकवी को आयोजन वाली बात पर कहा जा रहा है कि आयोजकों ने साफ संकेत दिए हैं कि ऐसा फ़ंक्शन संभव नहीं है. नतीजतन यह गतिरोध अभी और लंबा खिंच सकता है. नक़वी के इस रुख को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच खेल से इतर राजनीतिक तनाव का रंग साफ झलक रहा है.
नक़वी और भारतीय टीम के बीच टकराव
भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा किया. लेकिन मैच के बाद विवाद उस समय भड़क गया जब टीम इंडिया ने साफ कर दिया कि वे मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी और मेडल लेना नहीं चाहते. भारतीय खिलाड़ियों ने मांग की थी कि यह सम्मान उन्हें एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन खालिद अल जरूनी या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम से मिले. लेकिन नक़वी अपने रुख पर अड़े रहे और कहा कि पुरस्कार वही देंगे. माना जा रहा है कि पाकिस्तान में अपनी सियासी छवि बचाने के लिए उन्होंने यह अड़ियल रवैया अपनाया.
स्टेडियम से बाहर निकल गए नक़वी
करीब एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चली लेकिन समझौता नहीं हो सका. इसके बाद नक़वी अचानक मंच से उतरकर स्टेडियम से बाहर चले गए और उनके साथ एसीसी अधिकारी भी ट्रॉफी लेकर निकल पड़े. फिलहाल ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में सुरक्षित बताई जा रही है. इस बीच भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जीत का अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया. उन्होंने इमैजिनरी ट्रॉफी उठाकर तस्वीरें खिंचवाईं और सोशल मीडिया पर कॉफी कप या ट्रॉफी इमोजी के साथ पोस्ट साझा कीं.
बीसीसीआई का रुख सख्त
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले को हल्के में नहीं लेगा. बीसीसीआई नवंबर में होने वाली आईसीसी मीटिंग में यह मुद्दा उठाएगा. इसके अलावा, 30 सितंबर को दुबई में होने वाली एसीसी बैठक में भी भारत इसे टेबल पर रखने जा रहा है. स्पष्ट है कि एशिया कप का यह विवाद अब खेल के मैदान से निकलकर क्रिकेट राजनीति और कूटनीति का हिस्सा बन चुका है.