एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इस ऐतिहासिक जीत में युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूत आधार दिया. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने न सिर्फ विपक्षी गेंदबाजों को दबाव में डाला बल्कि स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैन्स का दिल भी जीत लिया. तिलक वर्मा ने मीडिया से बात कर मैच के दौरान उनके मन में क्या चल रहा था और मैदान पर तब कैसा महसूस कर रहे थे, ऐसे तमाम सवालों के जवाब दिए.