क्या भारत को मिलेगी Asia Cup Trophy? दुबई में मोहसिन नकवी से मिले देवजीत सैकिया, बोले- बर्फ पिघल चुकी है
दुबई में ICC बैठक के दौरान BCCI सचिव देवजीत सैकिया और PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात में एशिया कप ट्रॉफी विवाद को सुलझाने की दिशा में अहम प्रगति हुई. ICC अधिकारियों की मध्यस्थता में हुई चर्चा सौहार्दपूर्ण रही, और दोनों बोर्डों ने जल्द समाधान पर सहमति जताई.
दुबई में शुक्रवार को हुई ICC बैठक के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच लंबे समय से चल रहे एशिया कप ट्रॉफी विवाद को लेकर पहली बार सकारात्मक पहल देखने को मिली है. BCCI सचिव देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) ने बताया कि उनकी PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) से बैठक बेहद 'उपजाऊ और सकारात्मक' रही.
यह मुलाकात ICC बैठक के औपचारिक एजेंडे का हिस्सा नहीं थी, बल्कि ICC CEO संजोग गुप्ता और डिप्टी चेयरमैन इमरान ख्वाजा की मध्यस्थता से 'अनौपचारिक रूप से' आयोजित की गई.
“ कहा जा सकता है कि अब बर्फ पिघल चुकी है”
सैकिया ने TimesofIndia.com से कहा, “हमारी PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी से एक अनौपचारिक मुलाकात हुई. यह बैठक आधिकारिक एजेंडे में शामिल नहीं थी, लेकिन ICC ने इस चर्चा की व्यवस्था की. हम ICC के आभारी हैं कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की. बातचीत सौहार्दपूर्ण रही और दोनों पक्षों ने इसे जल्द सुलझाने पर सहमति जताई है. कहा जा सकता है कि अब बर्फ पिघल चुकी है.”
बीसीसीआई सचिव ने आगे बताया कि पिछले कुछ दिनों में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई है. सैकिया ने ICC बोर्ड मीटिंग में BCCI का प्रतिनिधित्व किया, जबकि अरुण सिंह धूमल भारत की ओर से CEC (Chief Executives Committee) बैठक में शामिल हुए.
भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता, लेकिन नहीं मिली ट्रॉफी
गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया था, लेकिन टीम को अब तक ट्रॉफी नहीं मिली है. विवाद की शुरुआत तब हुई जब PCB प्रमुख और ACC अध्यक्ष मोहसिन नक़वी फाइनल के बाद ट्रॉफी लेकर स्थल से चले गए थे. इसके बाद से दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन समाधान नहीं निकल सका. अब दुबई में हुई इस बैठक के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में यह विवाद औपचारिक रूप से सुलझ जाएगा और टीम इंडिया को अपनी जीती हुई ट्रॉफी मिल जाएगी.





