Begin typing your search...

आजम खान ने बाबर की तुलना विराट कोहली से की, कहा- उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को नई पहचान दी

पाकिस्तानी विकेटकीपर आज़म खान ने बाबर आज़म की तुलना विराट कोहली से करते हुए कहा कि जैसे कोहली ने भारत को बल्लेबाज़ी के दम पर पहचान दिलाई, वैसे ही बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट को ऊंचाई दी है. उन्होंने कहा कि कोहली के पास दिग्गज खिलाड़ियों का साथ था, जबकि बाबर को अकेले टीम संभालनी पड़ी. साथ ही उन्होंने माना कि पाकिस्तान फैंस बाबर के योगदान को नहीं समझते और भारत-पाकिस्तान राइवलरी अब पहले जैसी नहीं रही.

आजम खान ने बाबर की तुलना विराट कोहली से की, कहा- उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को नई पहचान दी
X
( Image Source:  ANI )

Azam Khan on Babar Azam vs Virat Kohli: पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ आजम खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने पूर्व कप्तान बाबर आजम की तुलना भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से कर डाली है. एक पॉडकास्ट शो Cricwick पर बातचीत के दौरान आज़म ने कहा कि जैसे कोहली ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, वैसे ही बाबर ने पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को बदला है.

आज़म खान ने कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट पहले तेज़ गेंदबाज़ी के लिए मशहूर था, लेकिन बाबर आज़म ने इसे बल्लेबाज़ी के दम पर पहचान दिलाई. यह एक बहुत बड़ा बदलाव है. जैसे विराट कोहली ने भारत के लिए किया, वैसे ही बाबर ने पाकिस्तान के लिए किया.” उन्होंने आगे कहा कि बाबर को वह समर्थन नहीं मिला, जो विराट कोहली को करियर के शुरुआती दौर में भारतीय टीम में मौजूद दिग्गज खिलाड़ियों से मिला था.

“कोहली के पास दिग्गज थे, बाबर के पास कोई नहीं”

आज़म खान ने कोहली और बाबर की परिस्थितियों की तुलना करते हुए कहा, “जब विराट कोहली ने खेलना शुरू किया, तब उनके साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे. वह एक बड़ा दौर था, जहां कोहली के पास सीखने के लिए कई महान खिलाड़ी थे, लेकिन बाबर आज़म के साथ उस समय ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं था। उन्होंने अकेले दम पर टीम की बल्लेबाज़ी का बोझ उठाया.”

“पाकिस्तानी फैंस बाबर की कद्र नहीं करते”

जब आज़म खान से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान के फैंस बाबर के योगदान को सच में समझते हैं, तो उन्होंने साफ कहा, “नहीं, वो नहीं समझते.” उनका कहना था कि पाकिस्तान के लोग बाबर की निरंतरता और दबाव में प्रदर्शन की महत्ता को सही तरह से नहीं आंकते.

आज़म खान का करियर और विवाद

27 वर्षीय आज़म खान ने पाकिस्तान के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें टीम में मौका नहीं मिला है. उनका फिटनेस और टीम डिसिप्लिन को लेकर कई बार विवादों में नाम आया है, जिसके कारण उनका भविष्य फिलहाल अनिश्चित बना हुआ है.

भारत-पाकिस्तान प्रतिद्वंद्विता पर भी बोले आज़म

उसी पॉडकास्ट में आज़म खान ने भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर भी बयान दिया. उन्होंने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के उस बयान से सहमति जताई जिसमें कहा गया था कि अब दोनों टीमों के बीच वो पुराना जोश या तीखापन नहीं रहा.” आज़म ने कहा, “अगर आप हाल के ICC टूर्नामेंट्स देखें, तो तकनीकी रूप से सूर्यकुमार यादव सही कह रहे हैं. अब वह पुरानी राइवलरी जैसी बात नहीं रही.”

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख