भारत ने चौथे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया, अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच: गिल ने बनाए 46 रन
India Vs Australia 4th T20I Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 48 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. वाशिगंटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.
India Vs Australia 4th T20I Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी-20 इंटरनेशनल में 48 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है. वाशिगंटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए. सुंदर के अलावा, अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिला. वहीं, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट चटकाए. यह मैच क्वींसलैंड के कैरारा ओवल स्टेडियम में खेला गया.
इससे पहले. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से उप-कप्तान शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.
गिल के अलावा, अभिषेक शर्मा ने 28, शिवम दुबे ने 22, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 20. तिलक वर्मा ने 5, जितेश शर्मा ने 3 और वाशिंगटन सुंदर ने 12 रन बनाए. अर्शदीप सिंह अपना खाता भी नहीं खोल सके. अक्षर पटेल 21 और वरुण चक्रवर्ती 1 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन एलिस और एडम जंपा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस को 1-1 विकेट मिला.
सूर्या ने किसे दिया जीत का श्रेय
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत का श्रेय अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण पिच पर शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा, “क्रेडिट सभी बल्लेबाजों को जाता है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने समझदारी से खेला और यह महसूस किया कि यह 200-220 रन वाली पिच नहीं थी. गौतम भाई (गौतम गंभीर) भी बाहर से वही संदेश दे रहे थे जो मैं देना चाहता था. पिच पर थोड़ी ओस थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने कमाल कर दिया.” कप्तान ने यह भी कहा कि टीम में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो ज़रूरत पड़ने पर 2-3 से लेकर 4 ओवर तक डाल सकते हैं.
167 का स्कोर 'पार स्कोर' था: मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने स्वीकार किया कि 167 का स्कोर 'पार स्कोर' था, लेकिन उनकी टीम साझेदारियां नहीं बना पाई. उन्होंने कहा, “ऐसे मैचों में दो-तीन मजबूत पार्टनरशिप चाहिए होती हैं, जो हमसे नहीं बन पाईं. भारत ने शानदार खेल दिखाया.”
अक्षर पटेल बने प्लेयर ऑफ द मैच
प्लेयर ऑफ द मैच अक्षर पटेल ने कहा कि उन्होंने बल्लेबाजों से बात कर पिच की स्थिति को समझा और उसी के हिसाब से गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, “विकेट थोड़ा स्लो था और बॉल अनएक्सपेक्टेड बाउंस कर रही थी. मैं बल्लेबाजों की स्ट्रेंथ देखकर लाइन-लेंथ तय कर रहा था, जो स्ट्रेट खेलते हैं उन्हें गुड लेंथ पर और जो स्वीप करते हैं उन्हें फुल डाल रहा था.”
ऑस्ट्रेलिया के लिए घर में सबसे कम T20I स्कोर:
- 111 बनाम न्यूजीलैंड (सिडनी, 2022)
- 119 बनाम भारत (गोल्ड कोस्ट, 2025)
- 127 बनाम पाकिस्तान (मेलबर्न, 2010)
- 131 बनाम भारत (मेलबर्न, 2011)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में सबसे छोटे सफल लक्ष्य का बचाव:
- 162 भारत (कैनबरा, 2020)
- 168 भारत (गोल्ड कोस्ट, 2025)
- 179 इंग्लैंड (कैनबरा, 2022)
- 185 भारत (मेलबर्न, 2016)





