Begin typing your search...

खेल भावना से कोई मजाक नहीं! शुभमन गिल से हाथ मिलाकर शख्स ने लगाए 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, भड़के लोग | Video

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के साथ एक शख्स ने हाथ मिलाते ही ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. गिल ने शांत रहकर प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पहले वनडे में भारत की हार के बाद दूसरा मैच बेहद अहम है. इस घटना के बीच गिल और टीम का फोकस पूरी तरह जीत पर है. फैन्स गिल के संयम की तारीफ कर रहे हैं.

खेल भावना से कोई मजाक नहीं! शुभमन गिल से हाथ मिलाकर शख्स ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, भड़के लोग | Video
X
( Image Source:  X/was_abdd )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 23 Oct 2025 8:54 AM

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान एक विवाद में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर गिल के साथ एक शख्स ने बदतमीजी की. वीडियो में दिखता है कि वह व्यक्ति गिल से हाथ मिलाने के तुरंत बाद “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने लगता है. इस अप्रत्याशित हरकत पर गिल का शांत रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस घटना के दौरान शुभमन गिल ने बेहद संयम दिखाया. उन्होंने न तो कोई विवादित बयान दिया, न ही कोई आक्रामक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बस हल्की मुस्कान के साथ वहां से दूरी बना ली. फैन्स ने इस शांत रवैये की जमकर तारीफ की है. लोग कह रहे हैं कि गिल ने दिखा दिया कि असली कप्तान वही होता है जो हर स्थिति में धैर्य बनाए रखे.

फैन्स बोले- गिल ने जीता दिल

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, फैन्स गिल के समर्थन में उतर आए. कई लोगों ने लिखा कि “उकसाने के बावजूद गिल ने जिस तरह स्थिति संभाली, वह काबिले तारीफ है.” वहीं कुछ यूजर्स ने उस व्यक्ति की आलोचना की जिसने इस तरह का नारा लगाकर खेल भावना को ठेस पहुंचाई.

दूसरे वनडे से पहले मनोबल पर असर नहीं

यह घटना भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के दूसरे मैच से ठीक पहले हुई है. पहले वनडे में हार के बाद टीम इंडिया इस मैच में वापसी के इरादे से उतरेगी. गिल ने इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन टीम के करीबी सूत्रों का कहना है कि उनका ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर है और यह घटना उनके मनोबल को प्रभावित नहीं करेगी.

एडिलेड में अहम मुकाबला

पहले वनडे में 7 विकेट से हार झेल चुकी भारतीय टीम के लिए दूसरा मैच बेहद अहम है. आज एडिलेड में खेला जाने वाला मुकाबला सीरीज की दिशा तय करेगा. कप्तान शुभमन गिल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को जीत की राह पर वापस लाएं.

प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं

भारतीय टीम ने पर्थ में खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. पहले मुकाबले की तरह ही टीम में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह शामिल हैं.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख