2 मैचों में 15 विकेट, फिर भी किया गया नजर अंदाज; आखिर साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम में क्यों नहीं चुने गए मोहम्मद शमी?
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है, जिसमें ऋषभ पंत की वापसी हुई है. शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे, जबकि पंत उप–कप्तान होंगे. फॉर्म में रहने के बावजूद मोहम्मद शमी को फिर नज़रअंदाज़ किया गया, जिससे चयन पर सवाल उठे हैं. यह सीरीज भारत के नए रेड-बॉल युग और WTC 2025-27 अभियान का अहम पड़ाव होगी.
बीसीसीआई की सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो-टेस्ट मैचों की आगामी IDFC फर्स्ट बैंक सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत चोट से उबरकर टेस्ट स्क्वाड में वापसी कर चुके हैं. शुभमन गिल टीम की कप्तानी जारी रखेंगे, जबकि पंत अपनी विकेटकीपिंग भूमिका के साथ उप-कप्तान के रूप में लौटे हैं. यह सीरीज 14 नवंबर को कोलकाता और 22 नवंबर को गुवाहाटी में खेले जाने वाली WTC 2025-27 साइकिल का हिस्सा है.
हालांकि, स्क्वाड के ऐलान के साथ ही एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को एक बार फिर चयनकर्ता अजित अगरकर की कमेटी ने नज़रअंदाज़ कर दिया. शमी ने हालिया रणजी मैचों में जबरदस्त वापसी करते हुए सिर्फ 2 मैचों में 15 विकेट चटकाए थे. बावजूद इसके उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जिससे चयन नीति को लेकर चर्चा तेज है.
शमी ने 2024 में चोट से वापसी की थी. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया. 2023 के वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए थे. अगरकर ने कहा था, शमी को वापसी से पहले थोड़ा और गेम चाहिए, जिस पर तेज गेंदबाज ने कहा- उन्हें कहने दीजिए. आपने देखा है कि मैं कैसे गेंदबाजी कर रहा हूं.
टीम का स्ट्रक्चर- युवाओं पर भरोसा, कोर ग्रुप बरकरार
सेलेक्टर्स ने वही कोर बनाए रखा है जिसने इंग्लैंड दौरे पर 2-2 की बराबरी और वेस्टइंडीज सीरीज में 2-0 की क्लीन स्वीप दिलाई थी. सिर्फ दो बदलाव किए गए हैं- एन जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है. उनकी जगह पंत और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया है.
टॉप ऑर्डर
- यशस्वी जायसवाल
- केएल राहुल
- साई सुदर्शन (नंबर-3 पर भरोसा बरकरार)
- शुभमन गिल (नंबर-4)
- ऋषभ पंत (नंबर-5)
- मिडिल ऑर्डर और बैक-अप विकल्प के तौर पर देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल शामिल हैं.
स्पिन ऑल-राउंड डिपार्टमेंट
- रवींद्र जडेजा
- वॉशिंगटन सुंदर
- अक्षर पटेल
पेस अटैक
- जसप्रीत बुमराह
- मोहम्मद सिराज
- आकाश दीप (बैक-अप पेसर)
- स्पिन अटैक में कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया है, जो इस साइकिल में कंडीशन आधारित विकल्प होंगे।
दक्षिण अफ्रीका की चुनौती- अग्निपरीक्षा
दक्षिण अफ्रीका मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियन है. हालांकि भारत में उनका रिकॉर्ड प्रभावी नहीं रहा, लेकिन यह युवा भारतीय टीम के लिए बड़ा इम्तिहान होगी. गिल के नेतृत्व में यह सीरीज टीम इंडिया के नए रेड-बॉल युग की परीक्षा मानी जा रही है.
भारत की टेस्ट टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप.





