Begin typing your search...

हसीन जहां का शमी पर आया दूसरा पोस्ट, शमी के इंटरव्यू के बाद मैसेज में पागल, कुत्ता, आवारा... लगाए गंभीर आरोप

मोहम्मद शमी की अलग हो चुकीं बेगम हसीन जहां ने दो दिनों के भीतर सोशल मीडिया पर दूसरा पोस्ट कर क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से चर्चा में रहने वालीं हसीन जहां ने इस बार पागल, कुत्ता, आवारा, अपराधी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. हसीन जहां ने ये पोस्ट मोहम्मद शमी के हाल के एक इंटरव्यू में अपने अतीत पर दिए एक बयान के बाद किए हैं. आख़िर मोहम्मद शमी ने ऐसा क्या कहा जिससे हसीन जहां को एक लंबे अरसे के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए हमला करने का मौक़ा मिला. पढ़िए शमी और हसीन जहां का पूरा मामला क्या है? शमी और हसीन जहां के रिश्ते में कब क्या हुआ... और शमी उस इंटरव्यू में ट्रोलिंग, संन्यास और आगे के करियर पर क्या-क्या बोले?

हसीन जहां का शमी पर आया दूसरा पोस्ट, शमी के इंटरव्यू के बाद मैसेज में पागल, कुत्ता, आवारा... लगाए गंभीर आरोप
X
( Image Source:  ANI )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 30 Aug 2025 5:17 PM IST

मोहम्मद शमी की अलग हो चुकीं बेगम हसीन जहां ने दो दिनों के भीतर सोशल मीडिय पर दूसरा पोस्ट कर क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अक्सर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से चर्चा में रहने वालीं हसीन जहां ने इस बार पागल, कुत्ता, आवारा, अपराधी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है. हसीन जहां ने ये पोस्ट मोहम्मद शमी के हाल के एक इंटरव्यू में अपने अतीत पर दिए एक बयान के बाद किए हैं. आख़िर मोहम्मद शमी ने ऐसा क्या कहा जिससे हसीन जहां को एक लंबे अरसे के बाद सोशल मीडिया के ज़रिए हमला करने का मौक़ा मिला. पढ़िए शमी और हसीन जहां का पूरा मामला क्या है? शमी और हसीन जहां के रिश्ते में कब क्या हुआ... और शमी उस इंटरव्यू में ट्रोलिंग, संन्यास और आगे के करियर पर क्या-क्या बोले?

क्रिकेट के मैदान पर अपने गेंदबाज़ी से कमाल करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और उनकी पूर्व बेगम हसीन जहां के बीच का विवाद एक बार फ़िर सुर्खियों में आ गया है. मोहम्मद शमी के मीडिया में आए एक इंटरव्यू के बाद उनकी पत्नी हसीन जहां ने सोशल मीडिया के ज़रिए शमी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

शमी पर उनकी पूर्व बेगम में सबसे ताज़ा हमला शनिवार को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के ज़रिए किया जहां उन्होंने लिखा, "मैं दुनिया में जीने के बाद मरने आई हूं किसी से डरने नहीं आई हूं. जिन अपराधियों को लगता है साजिश, ग़ैर-क़ानूनी कामों, अपराध करके अमर रहेगा उन पागल आवारा कुत्तों को अमर रहना मुबारक. मैं मेरे शौहर के साथ लड़ूंगी, झगड़ूंगी उसकी बदतमीज़ी के ख़िलाफ़ केस भी करूंगी, और अगर दुनिया को भी चीख़ कर बताउंगी कि जिन्हें मैंने मेरी ज़िंदगी का मालिक बनाया था उसने मेरे प्यार का, रिश्ते का ख़ून किया है. वो इंसान जैसा भी है मेरा शौहर था या है. लेकिन मेरा शौहर अगर ख़ुद की बेवकूफ़ी के कारण कोई पागल आवारा कुत्ते- मेरे या मेरी बेटियों के पीछे लगाएगा या ख़ुद ही लगेगा हमें डराने और परेशान करने के लिए तो मैं उन पागल आवारा कुत्तों को सिर्फ़ कोर्ट में देखूंगी इंशाअल्लाह, याद रहे भारतीय क़ानून व्यवस्था के अनुसार सज़ा देर से मिलती है लेकिन मिलती ज़रूर है. फ़िर देखूंगी कौन सा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और क्रिकेटर के पाले हुए तलवे चाटने वाले दो... उन पागल आवारा कुत्तों को बचाने आता है. ख़ुद का कर्म ख़ुद ही झेलने होते हैं आख़िर में समझ आएगा, इंशाअल्लाह."

हसीन जहां अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट से चर्चा में रहती हैं.

बता दूं कि इससे पहले भी हसीन जहां ने शमी पर गंभीर आरोप मढ़ चुकी हैं. दो दिन पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ही पोस्ट किया था, "पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे तो 2018 में ही डर जाती. जितना चाहे ज़ोर लगा ले मुझे डराने की, झुकाने की, बर्बाद करने की मैं अल्लाह के करम से और मज़बूत और मज़बूत बनते जाउंगी, इंशाअल्लाह."

गौरतलब है कि हसीन जहां के ये दो लगातार पोस्ट मोहम्मद शमी के हाल के एक इंटरव्यू में दिए उस बयान के बाद आए हैं जिसमें शमी ने कहा था कि उन्हें अपने अतीत का कोई पछतावा नहीं है. एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में शमी ने कहा था, "मुझे बीते कल का कोई पछतावा नहीं है. जो गया सो हो गया. मैं किसी को दोष नहीं देता, ख़ुद को भी नहीं. मैं केवल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं.

शमी और हसीन जहां का पूरा मामला क्या है?

बता दूं कि क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनकी अलग हो चुकीं बेगम हसीन जहां के बीच रिश्ते में खटास की शुरुआत 2014 में उनके निकाह के साथ ही शुरू हो गई थी. 2015 में उनकी बेटी का जन्म हुआ और फ़िर 2018 में हसीन जहां ने घरेलू हिंसा, बदचलनी और मैच फ़िक्सिंग के सार्वजनिक आरोपों के साथ इसमें नाटकीय मोड़ आया. इस वजह से एक लंबी क़ानूनी प्रक्रिया चली, जिसमें बीसीसीआई की जांच भी शामिल थी. हालांकि उसमें शमी को मैच फ़िक्सिंग के आरोपों से तो मुक्त कर दिया गया पर अदालत में उन पर हसीन जहां के गुजारा भत्ता और बच्चे के भरण पोषण को लेकर अदालती कार्यवाही चलती रही. आख़िर पिछले ही महीने इसमें भी फ़ैसला आ गया. कोर्ट ने शमी को हर महीने चार लाख रुपये गुज़ारा भत्ता देने का आदेश दिया है.

शमी और हसीन जहां के रिश्ते में कब क्या हुआ...

  • 2014 से पहलेः हसीन जहां का पहला निकाह शेख सैफ़ुद्दीन से हुई थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं, 2010 में दोनों अलग हो गए.
  • 2014: दो सालों तक डेटिंग के बाद शमी और हसीन जहां का निकाह हुआ.
  • 2015: शमी और हसीन जहां की बेटी आयरा का जन्म हुआ.
  • 2018: हसीन जहां ने सार्वजनिक रूप से शमी पर घरेलू हिंसा, विवाहेतर संबंध, दहेज उत्पीड़न और मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगाए.
  • 2018: कोलकाता पुलिस ने हसीन जहां के आरोपों के संबंध में बीसीसीआई से मोहम्मद शमी के ट्रैवल के डिलेट की मांग की.
  • 2018 के बादः बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने शमी को मैच फ़िक्सिंग के आरोपों से मुक्त कर दिया.
  • बाद के वर्षों मेंः क़ानूनी लड़ाई चलती रही और हसीन जहां ने ख़ुद और अपनी बेटी के लिए मासिक वित्तीय सहायता की मांग की, शुरू-शुरू में उन्होंने 10 लाख रुपये के भरण-पोषण की मांग की थी.
  • जुलाई 2025: कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को गुजारा भत्ता और बच्चे के भरण-पोषण के लिए हर महीने 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया.

इंटरव्यू में शमी ने और क्या-क्या कहा?

इसी इंटरव्यू में शमी ने अपने सपने के बारे में भी बात की और बोले, "अब एक ही सपना बचा है और वह है भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतना." वे बोले, “मुझे अपनी काबलियत पर यकीन है. अगर मुझे मौक़ा दिया गया तो मैं अपना बेस्ट दूंगा. टीम में चुना जाना मेरे हाथ में नहीं है पर मैं सभी फ़ॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हूं. अगर मैं दलीप ट्रॉफ़ी में पांच दिन खेल सकता हूं तो इस बारे में चर्चा नहीं होनी चाहिए कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता हूं या नहीं.”

वापसी की तैयारी और शमी का क्रिकेट करियर

आपको बता दें इन विवादों के बीच शमी एक बार फ़िर क्रिकेट के मैदान पर पसीना बहाने में जुट गए हैं. दलीप ट्रॉफ़ी से भारत के नए घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत हो चुकी हैं और मोहम्मद शमी इसमें खेल कर अपने प्रदर्शन और फ़िटनेस की बदौलत टीम में वापसी की उम्मीद लगाए हैं. उन्हें एशिया कप के लिए टीम में जगह नहीं दिया गया हालांकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में वनडे और टी20 सिरीज़ खेली जानी है. उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ मोहम्मद शमी भी उसमें खेलते दिखेंगे. मोहम्मद शमी पिछली बार टीम इंडिया की जर्सी में चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में इसी साल दिखे थे जहां उन्होंने ख़िताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में मोहम्मद शमी ने पांच मैचों में 9 विकेट लिए थे. मोहम्मद शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अब तक 64 टेस्ट मैचों में 229, 108 वनडे में 206 और 25 टी20 मुक़ाबले में 27 विकेट लिए हैं. 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 24 विकेट झटके थे और उस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बने थे.

बार-बार ट्रोलिंग होने पर क्या बोले शमी?

शमी को सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान के हाथों भारत को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था तब सोशल मीडिया पर उन्हें बेवजह अपशब्द कहे गए थे. उन्हें 'गद्दार' और 'राष्ट्रविरोधी' तक कहा गया. हालांकि शमी ने हर बार की तरह तब भी मजबूती के साथ उसका सामना किया था. चार साल बाद चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में मोहम्मद शमी एनर्जी ड्रिंक पीने के कारण एक बार फ़िर ट्रोल हुए. चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जब शमी ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच के दौरान मैदान पर एनर्जी ड्रिंक पिया था तब रमजान का महीना चल रहा था.

एनर्जी ड्रिंक पीने के बारे में शमी बोले, “हम 42 से 45 डिग्री गर्मी में खेल रहे होते हैं, ख़ुद को वहां देश पर कुर्बान कर रहे होते हैं. इस्लाम में ऐसी परिस्थितियों के लिए छूट रखा गया है. अगर आप यात्रा कर रहे हैं और ऐसी स्थिति में है जिसमें रोजा रखना संभव नहीं है तो बाद में आप उसकी भरपाई कर सकते हैं. मैंने भी वही किया. तो लोगों को यह समझना चाहिए कि हम किस हालात में हैं और क्या कर रहे हैं, साथ ही यह कि जो कर रहे हैं वो किसके लिए है."

शमी ने इस इंटरव्यू में ट्रोलिंग पर और भी बातें कीं. उन्होंने बेबाक अंदाज़ में कहा कि, "ट्रोलर्स को केवल दो लाइन टाइप करने होते हैं. सच्चे फ़ैन्स ऐसी बातें कभी नहीं करेंगे. अगर आपको कोई आपत्ति है तो बेशक उस बात को उठाएं लेकिन सम्मानजनक तरीक़े से. मैं इस तरह की ट्रोलिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं देता. मैं अगर साल भर खेल रहा हूं तो कड़ी मेहनत के बाद भी कभी सफल रहूंगा तो कभी नहीं. मैं कोई मशीन नहीं हूं. तो यह लोगों के ऊपर है कि वो इसे कैसे लेना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह की चीज़ें देखने को मिलती हैं. अगर किसी को लगता है कि वो मुझसे बेहतर कर सकता है तो प्लीज़ आइए और कोशिश कीजिए. यह हमेशा खुला है." इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो अपने सोशल मीडिया कमेंट्स नहीं पढ़ते और उसे पूरी तरह उनकी टीम संभालती है.

संन्यास कब लेंगे शमी?

इसी दौरान क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो शमी ने इसका भी दो टूक जवाब दिया. वे बोले, मुझे ये बताइए कि जो लोग ये पूछते हैं कि मैं कब संन्यास लूंगा, क्या मेरे संन्यास ले लेने से उनकी ज़िंदगी बेहतर हो जाएगी?" फ़िर उन्होंने स्पष्ट किया, "जब मैं बोर हो जाउंगा, खेलना छोड़ दूंगा. टीम में मेरा चयन हो या नहीं, मैं पूरी मेहनत करता रहूंगा. आप मुझे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में न चुने मैं घरेलू क्रिकेट खेलता रहूंगा. मैं आपको कहीं न कहीं खेलता दिख ही जाउंगा. संन्यास लेने का वक़्त अभी मेरे लिए नहीं आया है." हालांकि यहां यह बताना ज़रूरी है कि भले ही शमी यह कह रहे हैं कि जब वो बोर हो जाएंगे तब संन्यास लेंगे पर वो अपनी ख़राब फ़िटनेस की वजह से वर्ल्ड टेस्ट सिरीज़ 2023 के फ़ाइनल के बाद से टेस्ट मैचों में तो नहीं चुने गए हैं. इस साल इंग्लैंड के दौरे पर भी उन्हें टीम में उनकी फ़िटनेस की वजह से ही नहीं चुना गया था और जब अभी-अभी एशिया कप के लिए टीम का एलान हुआ तो उनके नाम पर सेलेक्टर्स के बीच चर्चा तक नहीं हुई. टी20 मैच खेले उन्हें एक लंबा अरसा बीत चुका है. आईपीएल 2025 में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा था. कुल मिलाकर यह मान कर चल सकते हैं कि आने वाली ऑस्ट्रेलियाई सिरीज़ शमी के करियर की अंतिम अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ हो सकती है.

स्टेट मिरर स्पेशल
अगला लेख