Begin typing your search...

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत की वापसी; कृष्णा की जगह आकाश दीप को मिला मौका

बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. शुभमन गिल को कप्तानी और ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज टीम में शामिल हैं. इसके साथ ही राजकोट में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का भी चयन हुआ है, जिसकी कमान तिलक वर्मा संभालेंगे.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत की वापसी; कृष्णा की जगह आकाश दीप को मिला मौका
X
( Image Source:  BCCI )

India Test Squad vs South Africa Series: बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो-टेस्ट मैचों की IDFC फर्स्ट बैंक टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान युवा सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल संभालेंगे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलित संयोजन रखा गया है.

बल्लेबाज़ी लाइन-अप में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे प्रतिभाशाली नाम शामिल हैं. वहीं विकेटकीपिंग विभाग में ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल को जगह दी गई है. ऑल-राउंडर डिपार्टमेंट में रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल टीम को मजबूती देंगे. वहीं, गेंदबाज़ी यूनिट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप संभालेंगे.

भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर और उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप.

साउथ अफ्रीका A के खिलाफ इंडिया A की वनडे टीम घोषित, तिलक वर्मा बने कप्तान

इसके अलावा चयनकर्ताओं ने राजकोट में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंडिया A टीम का भी ऐलान किया है. इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा करेंगे, जबकि रुतुराज गायकवाड़ को उप-कप्तान बनाया गया है. इंडिया A की टीम में घरेलू क्रिकेट और IPL में दम दिखाने वाले कई युवा चेहरे शामिल हैं, जिनमें अभिषेक शर्मा, रियान पराग, आयुष बदोनी और निशांत सिंधु जैसे नाम चर्चा में हैं. तेज गेंदबाज़ी आक्रमण की कमान अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद और हर्षित राणा के पास होगी. विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी ईशान किशन और प्रभसिमरन सिंह संभालेंगे.

इंडिया A स्क्वाड

तिलक वर्मा (C), रुतुराज गायकवाड़ (VC), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (WK), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (WK).

क्या है बड़ा संदेश?

यह चयन संकेत देता है कि बोर्ड आने वाले वर्षों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट्स को ध्यान में रखते हुए युवा नेतृत्व और नई बेंच स्ट्रेंथ पर फोकस कर रहा है. टेस्ट टीम में गिल-पंत की नई कमान और इंडिया A में तिलक-रुतुराज की जोड़ी भारत की नई क्रिकेट सोच का साफ संकेत है- अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी और बड़े मंच पर मौका.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख