Begin typing your search...

पे-इक्वलिटी, WPL की शुरुआत और.. BCCI ने कैसे तैयार की महिला वर्ल्डकप जीत की नींव? अब दुनिया देखेगी ‘2025 इफेक्ट’

2025 महिला वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत ने महिला क्रिकेट को नई पहचान और ग्लोबल सम्मान दिलाया है. BCCI की पे-इक्वलिटी, WPL और मजबूत घरेलू ढांचे जैसी पहल ने इस बदलाव की नींव पहले ही तैयार कर दी थी. यह जीत विज्ञापन, ब्रांड वैल्यू और कॉरपोरेट निवेश में महिला खिलाड़ियों के लिए नए दरवाज़े खोलेगी. 2025 अब महिला क्रिकेट के ‘1983 मोमेंट’ की तरह देखा जा रहा है, जहां से भारत का महिला खेल युग शुरू होता है.

पे-इक्वलिटी, WPL की शुरुआत और.. BCCI ने कैसे तैयार की महिला वर्ल्डकप जीत की नींव? अब दुनिया देखेगी ‘2025 इफेक्ट’
X
( Image Source:  BCCI )

Women's Cricket World Cup 2025: पसीने से तर, आखों में आंसू और देशवासियों के लिए हाथ जोड़कर धन्यवाद.... रविवार की रात भारतीय महिला खिलाड़ियों की ये तस्वीरें अब भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों पर हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं. ये जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की पहचान और सम्मान का ग्लोबल एलान है. यह सफर लंबा था और इंतज़ार और भी लंबा, लेकिन अब जब ये सपनों की मंजिल मिल गई है, तो सबसे बड़ा सवाल है- क्या यह वर्ल्ड कप महिलाओं के क्रिकेट में वही क्रांति ला सकता है जो 1983 ने पुरुष क्रिकेट में लाई थी? क्या आने वाले सालों में यह जीत हजारों लड़कियों को क्रिकेट का बैट उठाने और मैदान पर सपने सच करने की प्रेरणा देगी?

सवाल कई हैं, और उनके जवाब उम्मीदों और संभावनाओं से भरे हैं, क्योंकि भारत के लिए यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भविष्य की नींव है- एक ऐसा भविष्य जहां महिला क्रिकेट देश का सबसे बड़ा ग्लोबल ब्रांड बन सकता है.

BCCI का नया जिम्मा: सपनों को और ऊंचाई देनी होगी

पिछले पांच सालों में BCCI ने महिला क्रिकेट को नई पहचान और ताकत दी है. पे-इक्वलिटी, WPL की शुरुआत और मजबूत घरेलू ढांचा, ये सब कदम महिला क्रिकेट के लिए गेमचेंजर साबित हुए. पूर्व BCCI अध्यक्ष और विश्व कप विजेता रोजर बिन्नी कहते हैं, “यह जीत संयोग नहीं, बल्कि उस विज़न का नतीजा है जो 2022 में महिलाओं को पुरुषों के बराबर मैच फीस देने के फैसले से शुरू हुआ था.”

महिलाओं की ब्रांड वैल्यू को मिलेगी नई ऊंचाई

बिन्नी मानते हैं कि इस यात्रा की नींव पहले से रखी जा चुकी है, लेकिन असली काम अब शुरू होगा, जहां ब्रांड बिल्डिंग से आगे बढ़कर लेगेसी क्रिएट करनी है. WPP मीडिया के विनीट कार्निक कहते हैं, “पहले महिला खिलाड़ियों के लिए विज्ञापन सौदे सिर्फ औपचारिकता थे. अब तस्वीर बदल चुकी है. ये जीत महिलाओं की ब्रांड वैल्यू को नई ऊंचाई देगी.” अब तक भारत में महिलाओं को कुल स्पोर्ट्स एंडोर्समेंट का सिर्फ 5% हिस्सा मिलता था. 2025 के बाद ये आंकड़ा बदलना तय माना जा रहा है.

नया युग: महिला क्रिकेट का ग्लोबल बिजनेस मॉडल

ये जीत सिर्फ खिलाड़ियों या बोर्ड की नहीं, यह दुनिया को यह विश्वास दिलाने का सबूत है कि महिला क्रिकेट निवेश, लोकप्रियता और बिजनेस क्षमता का नया पावरहाउस बन चुका है. अब ब्रांड डील्स बढ़ेंगी, कॉरपोरेट निवेश आएगा और स्टेडियम खचाखच भरेंगे. ये जीत सिर्फ जश्न नहीं, महिला खिलाड़ी और भारतीय खेल उद्योगों के लिए एक आर्थिक क्रांति है. यह सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बदलाव की शुरुआत है

डॉ. भीमराव अंबेडकर के शब्दों में, “किसी समाज की प्रगति उसकी महिलाओं की प्रगति से मापी जाती है.” 2025 की ये जीत भारत के खेल इतिहास का मोड़ है, जहां महिला खिलाड़ी ना सिर्फ मैदान जीत रही हैं, बल्कि सोच और समाज भी बदल रही हैं. भारत की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया, यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, यह भारत की उड़ान है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख