लगातार तीन हार के बावजूद नहीं मानी हार ... जानें भारत के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर क्या बोली साउथ अफ्रीका की मीडिया
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया और पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड खेल ने जीत की मजबूत नींव रखी. दक्षिण अफ्रीकी मीडिया ने भी भारतीय टीम की जज़्बे, रणनीति और शानदार वापसी की तारीफ की. यह जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की नई पहचान और देश के सपनों की उड़ान है.
South Africa media on Women Cricket World Cup 2025 Final : आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के ऐतिहासिक फाइनल ने न सिर्फ भारत को गर्व से भर दिया है, बल्कि दुनिया भर में क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए पहली बार महिला क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप जीत लिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298/7 रन बनाए और जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 246 पर ढेर हो गई. मैदान पर हरमनप्रीत कौर की कप्तानी और दीप्ति शर्मा व शेफाली वर्मा के दमदार प्रदर्शन ने इस ऐतिहासिक जीत की नींव रखी.
दक्षिण अफ्रीकी मीडिया ने भी मानी भारतीय टीम की ताकत
इस जीत की गूंज भारत तक सीमित नहीं रही. दक्षिण अफ्रीका की मीडिया ने भी भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और माना कि ‘वूमेन इन ब्लू’ ने अपने आत्मविश्वास, जज्बे और रणनीति से इतिहास लिखा है. डेली मैवेरिक ने लिखा, "दक्षिण अफ्रीका एक बार फिर फाइनल में चूक गया, जबकि भारत ने घरेलू दर्शकों के सामने पहली बार खिताब जीतकर गौरव हासिल किया." वेबसाइट ने यह भी याद दिलाया कि दक्षिण अफ्रीका पिछली बार UAE और खुद अपने देश में T20 वर्ल्ड कप फाइनल हार चुका है. इस बार भी लॉरा वूलवर्ट की शतकीय पारी (101) टीम को जीत नहीं दिला सकी.
भारतीय प्रदर्शन पर अफ्रीकी मीडिया का विश्लेषण
डेली मैवेरिक और TimesLive ने भारतीय टीम के जज़्बे को सराहते हुए लिखा कि ग्रुप स्टेज में लगातार तीन हार के बाद भी भारत ने वापसी करते हुए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया और फिर फाइनल जीत लिया. भारतीय टीम की जीत का श्रेय शेफाली वर्मा (87 रन), दीप्ति शर्मा (55 रन + 5 विकेट) और टीम के सामूहिक प्रयास को दिया गया. TimesLive ने कहा, "वूलवर्ट ने साहसिक बल्लेबाजी की, मगर भारतीय गेंदबाजों की रणनीति ने मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया."
कैप के लिए भावुक संदेश
Independent Online ने यह भी लिखा कि यह हार दक्षिण अफ्रीका के लिए इसलिए और दर्दनाक रही क्योंकि यह स्टार ऑलराउंडर मारिजन कैप का आखिरी वनडे वर्ल्ड कप हो सकता है. वूलवर्ट के शब्दों में, “हम इस खिताब को कैप के लिए जीतना चाहते थे... उनके जैसा खिलाड़ी दो लोगों के बराबर होता है.”
कहां पिछड़े प्रोटियाज़?
News24.com ने विश्लेषण करते हुए कहा, वूलवर्ट अकेली लड़ती रहीं. बाकी बल्लेबाज साथ नहीं दे सके. भारत के पास मैच विनिंग परफॉर्मर थे, दक्षिण अफ्रीका के पास साझेदारी नहीं. विशेष रूप से लिखा गया, “भारतीय बल्लेबाजों ने जहां जिम्मेदारी से खेलते हुए लंबी पारी खेली, वहीं दक्षिण अफ्रीका बार-बार विकेट गंवाता रहा.”
भारत की यह जीत सिर्फ ट्रॉफी नहीं, बल्कि उस लंबे संघर्ष, आत्मविश्वास और लीडरशिप का फल है जिसने महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई पर पहुंचाया... और दिलचस्प बात यह है कि यह जश्न सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि प्रतिद्वंदी देश की मीडिया में भी गूंज रहा है.





