दिल्ली में जायसवाल का जलवा! 23 की उम्र में जड़ा 7वां टेस्ट शतक, ब्रैडमैन-सचिन और सोबर्स की लिस्ट में शामिल हुए
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक ने भारत को वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. 23 साल के जायसवाल ने 145 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट शतक जड़ा और 3,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए. उन्होंने साई सुदर्शन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की, जिससे भारत का शीर्ष क्रम संभला. शतक के साथ जायसवाल ने एक बार फिर साबित किया कि वे भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद युवा ओपनर बन चुके हैं.

Yashasvi Jaiswal Century Against West Indies: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल का बल्ला आग उगलता नजर आया. 23 वर्षीय युवा ओपनर ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. जायसवाल ने मात्र 145 गेंदों में अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया और एक बार फिर यह साबित किया कि वो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए भरोसेमंद सितारे हैं.
लंच के बाद जब जायसवाल ने बल्लेबाजी फिर से शुरू की, तो उन्होंने जायडन सील्स के ओवर में लगातार तीन चौके जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए. जायसवाल की टाइमिंग और संयम देखने लायक था. वो हर गेंद पर सोच-समझकर शॉट खेल रहे थे, लेकिन जब मौका मिला तो गेंद को बेधड़क बाउंड्री तक पहुंचाया.
केन विलियमसन-ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ा जायसवाल का नाम
यह शतक जायसवाल के करियर में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट इतिहास में भी खास रहा. 24 वर्ष की उम्र से पहले सात टेस्ट शतक जमाने वाले जायसवाल दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिनके नाम यह उपलब्धि दर्ज है. उनसे आगे सिर्फ तीन महान खिलाड़ी हैं- डॉन ब्रैडमैन (12 शतक), सचिन तेंदुलकर (11 शतक) और गैरी सोबर्स (9 शतक). इस सूची में अब जायसवाल का नाम जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों के साथ जुड़ गया है.
जायसवाल ने लगाए 7 शतक
यशस्वी की इस कामयाबी ने भारत के ओपनिंग विभाग की तस्वीर भी बदल दी है. उनके टेस्ट डेब्यू के बाद से अब तक उन्होंने अकेले सात शतक लगाए हैं, जबकि बाकी भारतीय ओपनर्स मिलकर सिर्फ छह बार तीन अंकों तक पहुंचे हैं। इसी दौरान दुनिया भर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले ओपनर्स में इंग्लैंड के बेन डकेट (4 शतक) दूसरे स्थान पर हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जायसवाल के 3,000 रन पूरे
इस शानदार प्रदर्शन के साथ जायसवाल ने एक और उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3,000 रन पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वे बाएं हाथ के चौथे भारतीय ओपनर बने हैं. उनसे पहले सौरव गांगुली, गौतम गंभीर और शिखर धवन यह कारनामा कर चुके हैं.
साई सुदर्शन ने जड़ी टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी
जायसवाल के साथ क्रीज पर साई सुदर्शन भी बेहतरीन लय में नजर आए, जिन्होंने 87 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 193 रनों की साझेदारी ने भारत की पारी को मजबूती दी, खासकर तब जब केएल राहुल 32 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे.
गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का किया फैसला
दिन की शुरुआत में भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपने नेतृत्व में पहला टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. गिल की कप्तानी में टीम ने ठोस शुरुआत की, लेकिन असली कमान जायसवाल ने संभाली. टी20 टीम से हाल ही में बाहर किए जाने के बावजूद, दिल्ली टेस्ट में यह शतक जायसवाल की मानसिक मजबूती और परिपक्वता का प्रमाण है. जब उन्होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया, तो पूरा अरुण जेटली स्टेडियम तालियों से गूंज उठा- मानो यह संदेश दे रहा हो कि भारतीय क्रिकेट को उसका अगला सुपरस्टार मिल चुका है.