Begin typing your search...

INDW vs SAW: Nadine de Klerk ने Richa Ghosh की पारी पर फेरा पानी, साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया

ICC महिला वर्ल्डकप 2025 के विशाखापत्तनम मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर लगातार पांच हार के बाद पहली जीत दर्ज की. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसमें रिचा घोष ने 94 रन की पारी खेली, जबकि साउथ अफ्रीका की नाडिन डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. यह मैच वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की भारत के खिलाफ तीसरी लगातार जीत भी साबित हुआ.

INDW vs SAW: Nadine de Klerk ने Richa Ghosh की पारी पर फेरा पानी, साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
X
( Image Source:  JioHotstar )

India Women vs South Africa Women Match Highlights: आईसीसी महिला वर्ल्डकप 2025 के में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया. यह उसकी लगातार 5 मैचों में हार के बाद पहली जीत है. भारत के खिलाफ इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा Nadine de Klerk का, जिन्होंने 54 गेंद पर नाबाद 84 रन की तूफानी पारी खेली. इससे पहले, 2022 में भी साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 275 रन का टारगेट हासिल किया था. उसमें भी क्लर्क का अहम योगदान रहा.

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए, जिसे साउथ अफ्रीका ने 48.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओऱ से रिचा घोष ने शानदार 94 रन की पारी खेली, वहीं साउथ अफ्रीका की ओऱ से Nadine de Klerk ने नाबाद 84 रन की पारी खेली.

प्रतिका रावल ने बनाए 37 रन

भारत की ओर से रिचा के अलावा, प्रतिका रावल ने 37, स्मृति मंधाना ने 23, हरलीन देओल ने 13, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9, जेमिमा रोड्रिग्स ने 0, दीप्ति शर्मा ने 4. अमनजोत कौर ने 13, स्नेह राणा ने 33 और श्री चारणी ने 0 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओऱ से Chloe Tryon ने 3, जबकि Nadine de Klerk, Marizanne Kapp और Nonkululeko Mlaba ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, Sekhukhune ने 1 विकेट लिया.

Laura Wolvaardt और Nadine de Klerk का जमकर चला बल्ला

साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान Laura Wolvaardt और Nadine de Klerk का बल्ला जमकर चला. Wolvaardt ने 70, जबकि Klerk ने नाबाद 84 रन बनाए. इसके अलावा, ताजमिन ब्रिट्स ने 0, Sune Luus ने 5, Marizanne Kapp ने 20, Anneke Bosch ने 1, Sinalo Jafta ने 14, Chloe Tryon ने 49 रन बनाए. वहीं, Ayabonga Khaka 1 रन बनाकर नाबाद रहीं.

दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया: हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने हार के बाद कहा, "मैच बेहद चुनौतीपूर्ण था. दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया. हमारी बल्लेबाजी में गिरावट आई, लेकिन फिर भी हम 250 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहे. अंत में क्लो और डी क्लर्क की बैटिंग ने दिखाया कि विकेट वास्तव में अच्छा था और उन्होंने अपनी पारी के दम पर जीत पाईं. हमारी टॉप ऑर्डर ने जिम्मेदारी नहीं ली, लेकिन हमारी टीम ने कुल रन हासिल कर अच्छा स्कोर बनाया."

मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं पिरो सकती: नाडिन डी क्लर्क

वहीं, प्लेयर ऑफ़ द मैच नाडिन डी क्लर्क ने कहा, "मैं अपनी भावनाओं को शब्दों में नहीं पिरो सकती. पिछले कुछ दिनों में हमारी टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इस मैच को जीतना हमारे लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है. मुझे दबाव में खेलना पसंद है और वर्ल्ड कप में यह अनुभव और भी खास होता है. हमें पता था कि भारत को हराने के लिए हमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की आवश्यकता होगी. मैं नंबर 8 पर आकर मैच खत्म करने का काम बखूबी निभाती हूं, और आज विकेट भी हमारे पक्ष में था. अब हमारे पास कुछ दिन आराम है और हम इस मैच से बहुत कुछ सीखेंगे."

एक सफल रनचेज करते हुए पांचवां विकेट गिरने के बाद बनाए गए सर्वाधिक रन (वनडे)

  • 171 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, विशाखापट्टनम, 2025 विश्व कप*
  • 159 - इंग्लैंड बनाम भारत, वानखेड़े, 2019
  • 151 - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2024
  • 146 - बांग्लादेश बनाम आयरलैंड, लाहौर, 2025

-- एकदिवसीय मैचों में लगातार पांच हार के बाद भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की पहली और विश्व कप में लगातार तीसरी जीत है.

वनडे विश्व कप में सफलतापूर्वक हासिल किया गया सर्वोच्च लक्ष्य

  • 278 - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूज़ीलैंड, ऑकलैंड, 2022
  • 275 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, क्राइस्टचर्च, 2022
  • 272 - ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, वेलिंगटन, 2022
  • 258 - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, ब्रिस्टल, 2017
  • 252 - दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, विशाखापत्तनम, 2025*
क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख