इंग्लैंड ने ODI में रचा इतिहास! साउथ अफ्रीका को 342 रन से दी करारी शिकस्त, भारत का 2 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को साउथैम्पटन में खेले गए वनडे में 342 रनों से हराकर पुरुषों के वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. जैकब बेथेल ने 110 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी की. इंग्लैंड ने 414/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम सिर्फ 72 रन पर सिमट गई. यह प्रोटियाज का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर और सबसे बड़ी हारों में से एक है.

England vs South Africa 3rd ODI Highlights: साउथैम्पटन में रविवार (8 सिंतबर) को खेले गए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार थमा दी. इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 342 रनों से हराया, जो पुरुष वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था, जिसने 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से हराया था.
415 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 20.5 ओवर में 72 रन पर सिमट गई, जो उनका दूसरा सबसे कम वनडे स्कोर है. यह शर्मनाक प्रदर्शन उनके 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 69 रनों से बस थोड़ा ही बेहतर रहा. हालांकि, इस हार के बावजूद साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. केशव महाराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज, जबकि जोफ्रा आर्चर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
जैकब बेथेल ने खेली 110 रन की शतकीय पारी
इंग्लैंड की जीत के नायक रहे 21 वर्षीय जैकब बेथेल, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाकेदार आगाज करते हुए 110 रन की शतकीय पारी खेली. वह इंग्लैंड के लिए वनडे शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने. बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर इंग्लैंड ने 414/5 का स्कोर खड़ा किया, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका सर्वोच्च वनडे स्कोर है.
वनडे में सबसे बड़ी जीत का अंतर
- 342 रन - इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, साउथैम्प्टन, 2025
- 317 रन - भारत बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम, 2023
- 309 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड, दिल्ली, 2023
- 304 रन - ज़िम्बाब्वे बनाम अमेरिका, हरारे, 2023
- 302 रन - भारत बनाम श्रीलंका, मुंबई विश्व कप, 2023
वनडे में दक्षिण अफ्रीका का 100 से कम का ऑल-आउट स्कोर
- 69 बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1993
- 72 बनाम इंग्लैंड, साउथैम्प्टन, 2025
- 83 बनाम इंग्लैंड, ट्रेंट ब्रिज, 2008
- 83 बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2022
- 83 बनाम भारत, कोलकाता, 2023
- 99 बनाम भारत, दिल्ली, 2022
जोफ्रा आर्चर ने की घातक गेंदबाजी
गेंदबाजी में जॉफ्रा आर्चर का जलवा देखने को मिला. उनकी रफ्तार के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उन्होंने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. यह हार दक्षिण अफ्रीका के लिए और भी कड़वी इसलिए रही क्योंकि पिछले 15 दिनों में ही उन्हें दो बार वनडे इतिहास की टॉप-7 सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा- पहले ऑस्ट्रेलिया से 276 रनों की शिकस्त और अब इंग्लैंड से यह ऐतिहासिक हार.