Hockey Asia Cup 2025: भारत ने कोरिया को हराकर चौथी बार जीता खिताब, दिलप्रीत सिंह चमके; वर्ल्ड कप में हुई सीधी एंट्री
भारत ने राजगीर में खेले गए एशिया कप हॉकी 2025 फाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार खिताब जीत लिया और साथ ही अगले साल बेल्जियम-नीदरलैंड में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. भारत की ओर से सुक्खजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह (दो गोल) और अमित रोहिदास ने गोल दागे, जबकि कोरिया के लिए केवल दैन सोन ने एक गोल किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारतीय टीम ने शुरू से ही मैच पर दबदबा बनाए रखा. यह जीत भारत के लगातार बेहतर प्रदर्शन और एशियाई हॉकी में उसके दबदबे की बड़ी गवाही है.

Men's Hockey Asia Cup 2025: बिहार के राजगीर में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया को 4-1 से मात देकर चौथी बार एशिया कप हॉकी खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अगले साल नीदरलैंड्स और बेल्जियम में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया.
टीम इंडिया की शुरुआत जबरदस्त रही. मैच के पहले ही मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के पास पर सुखजीत सिंह ने गोल दागा और भारत को बढ़त दिला दी. इसके बाद खेल पर भारत का दबदबा कायम रहा. दिलप्रीत सिंह ने बेहतरीन स्टिकवर्क और तेज़ मूव्स से लगातार दो गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया. चौथे क्वार्टर में अमित रोहिडास ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त 4-0 तक पहुंचा दी.
PM मोदी ने दी बधाई
PM मोदी ने एशिया कप 2025 में शानदार जीत पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई दी है. राजगीर में खेले गए फाइनल में भारत ने मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर खिताब जीता. प्रधानमंत्री ने इसे भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गर्व का क्षण बताया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य व देश को और गौरव दिलाने की शुभकामनाएं दीं.
कोरिया के लिए दैन सोन ने किया एकमात्र गोल
कोरिया की ओर से एकमात्र गोल दैन सोन ने किया. उन्होंने एक शानदार वेरिएशन पर टीम के लिए सांत्वना गोल दागा.
“8 साल बाद एशिया कप जीतकर बेहद अच्छा लग रहा है”
मैच के बाद डबल स्कोरर दिलप्रीत सिंह ने कहा, “8 साल बाद एशिया कप जीतकर बेहद अच्छा लग रहा है. शुरुआत से ही हमारा लक्ष्य वर्ल्ड कप क्वालिफाई करना और हर सर्कल एंट्री को पेनल्टी कॉर्नर में बदलना था. आज सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ.”
भारत का यह प्रदर्शन एक बार फिर साबित करता है कि टीम न सिर्फ एशिया बल्कि वर्ल्ड हॉकी में भी नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.