Asia Cup Hockey 2025: भारत ने चीन को 7-0 से हराया, अब फाइनल में कोरिया से होगी भिड़ंत; मुकाबले का वर्ल्ड कप से क्या कनेक्शन?
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बिहार के राजगीर में खेले गए एशिया कप सुपर-4 के आखिरी मैच में चीन को 7-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. मैच में शुरुआत से ही भारत ने दबदबा बनाया और शिलानंद लाकड़ा, दिलप्रीत, मंदीप, राजकुमार, सुखजीत और अभिषेक ने गोल दागे. जीत के साथ भारत सुपर-4 तालिका में टॉप पर रहा. अब फाइनल में भारत का मुकाबला रविवार को मौजूदा चैम्पियन दक्षिण कोरिया से होगा.

Asia Cup Hockey 2025: भारत की पुरुष हॉकी टीम ने शनिवार को सुपर-4 के आखिरी मैच में चीन को 7-0 से रौंदकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. इस धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया रविवार को मौजूदा चैंपियन दक्षिण कोरिया से खिताबी भिड़ंत करेगी.
मैच में भारत के स्ट्राइकर अभिषेक ने 46वें और 50वें मिनट में दो गोल दागे, जबकि शुरुआती गोल चौथे मिनट में शिलानंद लाकड़ा ने किया. इसके अलावा दिलप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, राजकुमार पाल और सुखजीत सिंह ने भी शानदार गोल कर टीम की जीत को एकतरफा बना दिया.
भारत ने शुरू से ही खेल में बनाए रखा दबदबा
भारत ने खेल की शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. ज्यादातर खेल चीनी हाफ में ही खेला गया और भारतीय डिफेंस ने विरोधियों को एक भी पेनल्टी कॉर्नर तक नहीं लेने दिया. पहला गोल शिलानंद ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के बेहतरीन एरियल पास को जर्मनप्रीत की मदद से गोल में बदलकर किया. इसके बाद दिलप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से मिले रिबाउंड को गोल में तब्दील किया. मनदीप ने 18वें मिनट में तीसरा गोल दागा. दूसरे हाफ में राजकुमार (37वां मिनट) और सुखजीत (39वां मिनट) ने लगातार गोल किए. आखिरी क्वार्टर में अभिषेक ने दो गोल दागकर स्कोर 7-0 कर दिया.
दक्षिण कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराया
दूसरे सुपर-4 मुकाबले में दक्षिण कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की. कोरिया ने शुरुआती तीन क्वार्टर तक पिछड़ने के बावजूद अंतिम क्वार्टर में दो गोल कर मैच पलट दिया.
हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट भी देगा खिताबी मुकाबला
अब रविवार को फाइनल में भारत और कोरिया आमने-सामने होंगे. यह मुकाबला न सिर्फ एशिया कप का खिताब तय करेगा बल्कि अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड्स में होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप का टिकट भी देगा.