Begin typing your search...

एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच में 10 सेकंड के विज्ञापन की कीमत है इतनी कि ले लेंगे एक SUV, ब्रांड्स की दौड़ हुई शुरू

एशिया कप 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि विज्ञापन की जंग भी है. 14 सितंबर को दुबई में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच के लिए टीवी और डिजिटल विज्ञापन स्लॉट्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 सेकंड का विज्ञापन ₹16 लाख तक में बिक रहा है. कंपनियों की होड़ से बाजार गर्म है और ब्रॉडकास्टर्स को भारी मुनाफा मिलने वाला है.

एशिया कप 2025: भारत-पाक मैच में 10 सेकंड के विज्ञापन की कीमत है इतनी कि ले लेंगे एक SUV, ब्रांड्स की दौड़ हुई शुरू
X
( Image Source:  meta ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 19 Aug 2025 11:18 AM IST

14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच सिर्फ क्रिकेट का नहीं बल्कि एक विशाल आर्थिक आयोजन भी साबित होने जा रहा है. हर बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत दुनिया भर के करोड़ों दर्शकों का ध्यान खींचती है. यही वजह है कि इस बार विज्ञापन दरों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 10 सेकंड का विज्ञापन स्लॉट 14 से 16 लाख रुपये तक बेचा जा रहा है. यह दर भारतीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी एशिया कप मुकाबले की सबसे ऊंची दर है. जाहिर है कि कंपनियों को भरोसा है कि भारत-पाकिस्तान मैच करोड़ों दर्शकों तक उनका संदेश पहुंचाने का सबसे बड़ा मौका है.

टीवी पैकेज के रेट्स

विज्ञापन पैकेजों पर नजर डालें तो को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप 18 करोड़ रुपये में, जबकि एसोसिएट स्पॉन्सरशिप 13 करोड़ रुपये में ऑफर की गई है. स्पॉट-बाय पैकेज (जो भारत और गैर-भारत दोनों मैचों पर लागू है) की कीमत 16 लाख रुपये प्रति 10 सेकंड यानी करीब 4.48 करोड़ रुपये पड़ती है.

डिजिटल की डिमांड सबसे ज्यादा

सोनी लिव पर डिजिटल ऐड पैकेज और भी महंगे हैं. यहां "को-प्रेजेंटिंग" और "हाइलाइट्स पार्टनरशिप" की दर 30-30 करोड़ रुपये तय की गई है. "को-पावर्ड-बाय" पैकेज के लिए 18 करोड़ रुपये वसूले जा रहे हैं. खास बात यह है कि डिजिटल पर 30% ऐड स्लॉट सिर्फ भारत के मैचों के लिए रिजर्व कर दिए गए हैं, जिससे कंपनियों में होड़ और बढ़ गई है.

मैच फॉर्मेट के हिसाब से विज्ञापन दर

विज्ञापन दरों में मैच की अहमियत साफ झलकती है. प्री-रोल ऐड की सामान्य दर 275 रुपये है, लेकिन भारत-पाक मुकाबले में यह 750 रुपये तक पहुंच रही है. इसी तरह मिड-रोल ऐड सामान्य मैचों में 225 रुपये होते हैं, जबकि भारत-पाक मैच के लिए यह 600 रुपये तक बढ़ गए हैं.

कनेक्टेड टीवी और OTT पर भी रिकॉर्ड

कनेक्टेड टीवी विज्ञापनों की दरें भी आसमान छू रही हैं. सामान्य मैचों में यह 450 रुपये है, भारत के मैचों में 800 रुपये और भारत-पाकिस्तान मैच में सीधे 1,200 रुपये प्रति स्लॉट वसूले जा रहे हैं. यह बताता है कि विज्ञापनदाता इस मैच को किसी भी कीमत पर मिस नहीं करना चाहते.

पूरा शेड्यूल और ग्रुप स्टेज

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक होगा. कुल 19 मुकाबले दुबई और अबू धाबी में खेले जाएंगे. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से दुबई में होगा. 14 सितंबर को पाकिस्तान से दुबई में भिड़ंत होगी. 19 सितंबर को भारत का मुकाबला ओमान से अबू धाबी में खेला जाएगा.

सुपर फोर और फाइनल

सुपर फोर के छह मुकाबलों में से पांच दुबई में और एक अबू धाबी में खेले जाएंगे. फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर में प्रवेश करेंगी.

मैच की डिटेल

  • भारत-पाकिस्तान मैच: 14 सितंबर, दुबई
  • विज्ञापन दर: ₹16 लाख प्रति 10 सेकंड (रिकॉर्ड)
  • टीवी को-प्रेजेंटिंग स्पॉन्सरशिप: ₹18 करोड़
  • डिजिटल डील: ₹30 करोड़ तक
  • भारत-पाक मुकाबले में प्री-रोल ₹750, मिड-रोल ₹600
  • कनेक्टेड टीवी ऐड: ₹1,200
  • कुल मैच: 19 (9-28 सितंबर)
  • फाइनल: 28 सितंबर, दुबई
क्रिकेट न्‍यूजएशिया कप
अगला लेख