Asia Cup 2025 से पहले गौतम गंभीर ने टीम इंडिया को क्या मैसेज दिया? शिवम दुबे ने किया खुलासा
टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 की तैयारी दुबई के ICC अकादमी में पहले प्रैक्टिस सेशन से शुरू की. हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को हर मौके का पूरा इस्तेमाल करने का संदेश दिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा और शिवम दुबे समेत सभी खिलाड़ियों ने बैटिंग और फील्डिंग पर जोरदार अभ्यास किया. शिवम दुबे ने टीम के पॉजिटिव माहौल की तारीफ की, वहीं शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम का जुनून और एनर्जी कमाल की है.

Asia Cup 2025 के टाइटल डिफेंस की तैयारियों की शुरुआत टीम इंडिया ने शुक्रवार को ICC अकादमी में जोरदार प्रैक्टिस सेशन के साथ की. हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को हर मौके को भुनाने का संदेश दिया, जिसने पूरे कैंप का माहौल तय कर दिया. यह सेशन इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज के बाद टीम का पहला संयुक्त अभ्यास था. कप्तान सूर्यकुमार यादव, उपकप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा और शिवम दुबे समेत सभी खिलाड़ियों ने लंबा बैटिंग व फील्डिंग अभ्यास किया.
BCCI ने प्रैक्टिस कैंप की बजाय खिलाड़ियों को जल्दी दुबई बुलाकर माहौल में ढलने का फैसला किया. शनिवार को बोर्ड ने ट्रेनिंग का बिहाइंड-द-सीन वीडियो भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ियों का मेहनत और मस्ती दोनों नजर आए.
“बहुत मजा आया, टीम का माहौल शानदार है”
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बताया, “बहुत मजा आया, टीम का माहौल शानदार है. कोच ने साफ कहा है कि जब भी देश के लिए खेलो, कुछ नया करने का मौका होता है, उसे अच्छे से इस्तेमाल करना चाहिए.” वहीं शुभमन गिल ने कहा, “बहुत एक्साइटेड हूं, क्योंकि यह टीम शानदार है और हालिया टी20 क्रिकेट बेहद एंटरटेनिंग रहा है.”
“ऐसे खिलाड़ियों के साथ होना ही गर्व की बात है ”
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “ऐसे खिलाड़ियों के साथ होना ही गर्व की बात है. जिस तरह यह लड़के मैदान पर अपना सबकुछ झोंक देते हैं, वही मैं चाहता हूं... और सबसे बड़ी बात – ये खेल का मजा लेते हैं.”
भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से, फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से खेलेगा. नॉकआउट मुकाबले 20 सितंबर से शुरू होंगे.