इंडोनेशियाई बच्चे की नकल करते हुए दिखे सूर्यकुमार यादव, Aura Farming Dance करते वीडियो वायरल, फैन्स बोले- सूर्या भाऊ भी पागल हो गए
भारतीय क्रिकेट टीम के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव और महिला टीम की युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने हाल ही में Aura Farmung ट्रेंड में भाग लिया. दोनों को एक चलते हुए गाड़ी पर Aura Farming डांस करते हुए देखा गया. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. एक फैन ने मजेदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा- सूर्या भाऊ भी पागल हो गए हैं. आइए जानते हैं कि Aura Farming क्या है...

Suryakumar Yadav Shreyanka Patil Aura farming dance video viral: पूरी दुनिया में इस समय Aura Farming ट्रेंड छाया हुआ है. इंस्टाग्राम पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और महिला टीम की युवा खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल ने भी इस ट्रेंड में हिस्सा लिया. दोनों को एक चलते हुए गाड़ी पर "Aura Farming" डांस करते हुए देखा गया.
सूर्यकुमार यादव ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मजेदार अंदाज़ में लिखा- Manager ने कहा trend करना है, तो करना है #AuraFarming... इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया. हालांकि, बाद में सूर्या ने इसे डिलीट कर दिया. इस वीडियो पर फैन्स ने भी जमकर मजे लिए. एक फैन ने लिखा- सूर्या भाऊ भी पागल हो गए हैं.
क्या है Aura Farming ?
Aura Farming सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक स्लैंग है, जिसमें व्यक्ति बिना ज़्यादा कोशिश के आकर्षक, शांत और आत्मविश्वासी तरीके से खुद को प्रस्तुत करता है, जैसे- ग्रे-टोन्फ़ोटो, sunglasses, धीमी चाल, या शांत मुद्रा. यह नाम वीडियो गेम की farming से आया है, जहां खिलाड़ी बार-बार दोहराई गई क्रियाएं करते हैं ताकि पॉइंट्स/इनाम मिलें. इसी कॉन्सेप्ट को सोशल मीडिया पर अपनाया गया- लगातार हल्की, शांति से भरी हरकतों द्वारा “coolness” इकट्ठा करना.
इसकी शुरुआत कहां से हुई?
ट्रेंड की शुरुआत 11 वर्षीय इंडोनेशियाई लड़के Rayyan Arkan Dikha की viral boat-race dance वीडियो से हुई, जिसमें उन्होंने Pacu Jalur नाव रेस के दौरान नदी की नोक पर sunglasses पहने शांत और स्वाभाविक स्टाइल में विशेष रूप से श्रमिक उर्जा को दर्शाया. यह वीडियो TikTok पर वायरल हुआ और ट्रेंड को जन्म दिया.
इस स्पॉंटेनियस प्रदर्शन ने global विस्फोट मचा दिया: celebs जैसे BTS (Jungkook, V), Travis Kelce, F1 ड्राइवर Alex Albon, PSG फुटबॉल खिलाड़ी और CRPF इंडिया, Singapore Navy जैसे संस्थानों ने भी रहते हुए इसका अनुकरण किया. Rayyan को The Reaper के नाम से जाना जाने लगा और उन्हें Riau Tourism Ambassador के रूप में नियुक्त किया गया.
ट्रेंड की खास बातें
यह ट्रेंड Gen Z / Gen Alpha की 'अदृश्य coolness' संस्कृति का हिस्सा है- जहां कहते हैं, दिखाना नहीं, बस vibing करना है. यह meme के रूप में भी प्रयोग होता है- जब कोई सामान्य गतिविधि में असाधारण आत्मविश्वास दिखाता है, उसे 'aura farming कहा जाता है. हालांकि यह trend playful हो सकता है, कई बार इसे performative और artificial माना जाता है, खासकर जब दृश्य प्रयास (try hard) साफ दिखता है, तो उसे cringe भी कहा जाता है.