Begin typing your search...

इतिहास बनते-बनते रह गया! ब्रैडमैन और गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए गिल, मगर इस बात से होंगे खुश

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल लंच के बाद पहली ही गेंद पर आउट हो गए, जिससे उनका ब्रैडमैन और गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना अधूरा रह गया. गिल ने सीरीज में 754 रन बनाए, जो किसी विदेशी टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. उन्होंने कप्तान के रूप में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का इतिहास जरूर रचा.

इतिहास बनते-बनते रह गया! ब्रैडमैन और गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए गिल, मगर इस बात से होंगे खुश
X
( Image Source:  ANI )

Shubman Gill Records: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच के तुरंत बाद पहली ही गेंद पर कप्तान शुभमन गिल आउट हो गए. उन्होंने महज 11 रन बनाए. पहली पारी में भी वे महज 21 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही, उनका एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी और कप्तान बनने का सपना टूट गया.

गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए, जिनमें शानदार दोहरा शतक भी शामिल है. उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 147, एजबेस्टन में 269 और 161 और मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में 103 रन बनाए. हालांकि, वे लॉर्ड्स और ओवल टेस्ट में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. इसके साथ ही उनका डॉन ब्रैडमैन और गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने का सपना भी टूटा गया. हालांकि, वे एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन

  • 774 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1971 (विदेश में)
  • 754 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025 (विदेश में)*
  • 732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978/79 (घरेलू)
  • 712 - यशस्वी जायसवाल बनाम इंग्लैंड, 2024 (घरेलू)
  • 692 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014/15 (विदेश में)

एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन

  • 810 - डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड, 1936/37
  • 754 - शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, 2025*
  • 752 - ग्राहम गूच बनाम भारत, 1990
  • 732 - सुनील गावस्कर बनाम वेस्टइंडीज, 1978
  • 732 - डेविड गोवार बनाम इंग्लैंड, 1985

डॉन ब्रैडमैन और शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में यह कारनामा किया था.

गिल को इस बात की होगी खुशी

गिल अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इसके साथ ही, वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं.

यशस्वी जायसवाल का शतक

भारत ने दूसरी पारी में 51 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 100 और करुण नायर 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. आकाश दीप ने 66, केएल राहुल ने 7 और साई सुदर्शन ने 11 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में 5 विकेट चटकाने वाले गस एटकिंसन ने दूसरी पारी में 2 विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाए थे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख