DRS रूल्स की उड़ी धज्जियां! अंपायर कुमार धर्मसेना ने जोश टंग को किया ‘इनसाइड एज’ का इशारा, जानिए क्या कहता है नियम
इंग्लैंड और भारत के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में अंपायर कुमार धर्मसेना की एक बड़ी गलती सुर्खियों में रही. इंग्लिश गेंदबाज़ जोश टंग की एक खतरनाक यॉर्कर साई सुदर्शन के पैड पर लगी, लेकिन धर्मसेना ने LBW अपील को खारिज करते हुए 'इनसाइड एज' का इशारा कर दिया. इस इशारे से इंग्लैंड ने DRS बचा लिया, जबकि नियमों के अनुसार अंपायर को ऐसी जानकारी इशारों से नहीं देनी चाहिए.

Kumar Dharmasena controversy, Sai Sudharsan LBW incident: श्रीलंकाई अंपायर कुमार धर्मसेना ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट में एक बड़ी गलती कर दी, जिससे इंग्लैंड को DRS गंवाने से राहत मिल गई. यह वाकया 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ, जब जोश टंग ने एक तीव्र इनस्विंगिंग यॉर्कर डाली, जो साई सुदर्शन के पैड पर लगी. बल्लेबाज अपना संतुलन खोकर गिर गए और इंग्लैंड ने जोरदार LBW की अपील की.
धर्मसेना ने आउट देने से इनकार करते हुए 'इनसाइड एज' का इशारा कर दिया. इसी इशारे के कारण इंग्लैंड ने रिव्यू नहीं लिया. हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले को हल्का सा छू गई थी, लेकिन अंपायर का इशारा DRS नियमों के विरुद्ध था, क्योंकि अंपायर को रिव्यू से पहले कोई इशारा नहीं करना चाहिए.
पूर्व इंग्लैंड कप्तान माइकल एथरटन ने कमेंट्री में तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा, "भारत तो यही चाहेगा कि इंग्लैंड अपने रिव्यू बर्बाद करे." धर्मसेना की इस अनजानी गलती से इंग्लैंड को बड़ा फायदा मिला.
लगातार पांचवीं बार टॉस हारे शुभमन गिल
इससे पहले, शुभमन गिल लगातार पांचवीं बार टॉस हार गए, और इंग्लैंड के स्टैंड-इन कप्तान ओली पोप ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लंच तक भारत का स्कोर 72/2 रहा, जिसमें साई सुदर्शन 25 और गिल 15 रन पर नाबाद रहे.
भारत के प्लेइंग इलेवन में किए गए 4 बदलाव
भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए गए हैं. करुण नायर, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्ण को मौका मिला, जबकि पंत, बुमराह, शार्दूल और अंशुल कांबोज को बाहर किया गया. इंग्लैंड ने भी चार बदलाव किए, जिसमें बेन स्टोक्स की जगह जैकब बेथेल को शामिल किया गया. इसके अलावा, जेमी ओवरटन, जोश टंग और गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया है.