Begin typing your search...

'नाइटवाचमैन' आकाश दीप ने जड़ी टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी, लेकिन नहीं तोड़ पाए अमित मिश्रा का रिकॉर्ड

लंदन के केनिंगटन ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है. नाइटवॉचमैन आकाश दीप ने अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई और यशस्वी जायसवाल के साथ 107 रन की साझेदारी की. भारत ने लंच तक 3 विकेट पर 189 रन बनाकर 166 रन की बढ़त हासिल कर ली. इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी थी, जबकि भारत ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे.

नाइटवाचमैन आकाश दीप ने जड़ी टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी, लेकिन नहीं तोड़ पाए अमित मिश्रा का रिकॉर्ड
X
( Image Source:  BCCI )

Akash Deep first test fifty: भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के केनिंगटन ओवल में पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारत ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दूसरे दिन साई सुदर्शन के आउट होने के बाद नाइटवाचमैन के रूप में क्रीज पर आए आकाश दीप ने अपने करियर की पहली फिफ्टी जड़ इंग्लैंड के अरमानों पर पानी फेर दिया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की.

लंच होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल 11 और यशस्वी जायसवाल 85 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की कुल बढ़त अब 166 रन की हो गई है. आकाश ने 94 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए.

अमित मिश्रा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए आकाश दीप

आकाश दीप 2011 में ओवल में इंग्लैंड इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अमित मिश्रा (84 रन) के बाद 50 से अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय नाइटवॉचमैन हैं. वे अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, नहीं तो वे नाइट वाचमैन के रूप में 2000 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते. मिश्रा ने 2011 में 84 रन की पारी खेली थी.

सीरीज में 18वीं शतकीय साझेदारी

जायसवाल और दीप के बीच 107 रन की साझेदारी पांच मैचों की इस सीरीज में 18वीं शतकीय साझेदारी है, जो इस सदी में (2000 के बाद से) किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा है. इससे पहले 2003-04 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 17 साझेदारियां बनी थीं.

इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमटी

इससे पहले, इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई थी. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट चटकाए थे, जबकि 1 विकेट आकाश दीप को मिला. इंग्लैंड के ओर से हैरी ब्रूक ने 53, जैक्र कॉली ने 64, बेन डकेट ने 43 और जो रूट ने 29 रन की पारी खेली.

भारत ने पहली पारी में बनाए 224 रन

भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे. करुण नायर ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 57 रन बनाए. साई सुदर्शन ने भी 38, गिल ने 38 और वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए थे. इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन ने 5 विकेट चटकाए.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख