Begin typing your search...

गिल से लेकर सूर्या तक, दुबई में टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना; नए हेयरस्टाइल को लेकर फैंस के बीच छाए हार्दिक पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई के आईसीसी अकादमी में अपना आखिरी प्रैक्टिस सेशन किया, जहां खिलाड़ी एशिया कप 2025 के लिए पूरी तैयारी में दिखे. जसप्रीत बुमराह की टी20I में वापसी सबसे बड़ा आकर्षण रही, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने लंबी बैटिंग प्रैक्टिस की. टीम इंडिया ने यूएई की गर्म परिस्थितियों में ढलने के लिए समय से पहले पहुंचकर तैयारी की. भारत 10 सितम्बर को यूएई के खिलाफ पहला मैच खेलेगा, जिसके बाद पाकिस्तान और ओमान से भिड़ेगा.

गिल से लेकर सूर्या तक, दुबई में टीम इंडिया ने जमकर बहाया पसीना; नए हेयरस्टाइल को लेकर फैंस के बीच छाए हार्दिक पांड्या
X
( Image Source:  BCCI )

Asia Cup 2025 Team India Practice Session: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को दुबई स्थित ICC अकादमी में अपना आखिरी अभ्यास सत्र पूरा किया. एशिया कप खिताब बचाने उतरी टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेजबान UAE से होगा. इसके बाद 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मैच पाकिस्तान से और 19 सितंबर को ओमान से खेला जाएगा.

यह टीम का इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (2-2 ड्रॉ) के बाद पहला सामूहिक अभ्यास सत्र था. सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने लंबी बैटिंग प्रैक्टिस की. कई सीनियर खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले करीब एक महीने का आराम लिया था. तैयारी के लिए BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कैंप लगाने की बजाय टीम मैनेजमेंट ने जल्दी दुबई पहुंचने का फैसला किया.

बुमराह की टी20 इंटरनेशनल में वापसी बनी चर्चा का विषय

शुभमन गिल, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट टीम की कप्तानी की थी, फिटनेस और स्किल सेशन्स में केंद्र में रहे. वहीं, जसप्रीत बुमराह की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रही. बुमराह ने आखिरी बार 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (ब्रिजटाउन) में खेला था, जहां उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2/18 लेकर भारत को 7 रन से जीत दिलाई थी और सीरीज में 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे. 40 दिन के ब्रेक के बाद वे टीम से जुड़े हैं, हालांकि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान दो मैच न खेलने पर उनकी आलोचना हुई थी.

हार्दिक पांड्या का नया ब्लॉन्ड लुक चर्चा में

अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में लगातार बातचीत होती रही. बुमराह को अभिषेक शर्मा के साथ चर्चा करते देखा गया, जबकि संजू सैमसन ने फील्डिंग कोच और हेड कोच गौतम गंभीर से बातचीत की. हार्दिक पांड्या अपने नए ब्लॉन्ड लुक के साथ फैंस से मिले और ऑटोग्राफ दिए. टीम का मार्गदर्शन हेड कोच गौतम गंभीर, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने किया. इस बार टीम ने लोगो-फ्री जर्सी में प्रैक्टिस की, क्योंकि ड्रीम11 अब स्पॉन्सर नहीं है.

भारत ने 8 बार जीता एशिया कप

भारत, जिसने हाल ही में UAE में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, एशिया कप में अब तक सबसे सफल टीम है. वह आठ बार खिताब जीत चुकी है. इस बार भी खिताब बचाने को लेकर टीम पूरी तरह तैयार दिख रही है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख