Begin typing your search...

IND W vs SA W: Richa Gosh ने रचा इतिहास, Chloe Tryon का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; महिला वनडे में पहली बार हुआ यह कारनामा

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में भारत और साउथ अफ्रीका के मुकाबले में रिचा घोष ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे भारत 250 रन के पार स्कोर बनाने में सफल रहा. उन्होंने महिला वनडे में सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाली तीसरी खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया. इसके अलावा, नंबर 8 या उसके बाद बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर करने का इतिहास भी रिचा ने रचा. उनकी पारी ने टीम को संकट से बाहर निकालने और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई.

IND W vs SA W: Richa Gosh ने रचा इतिहास, Chloe Tryon का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा; महिला वनडे में पहली बार हुआ यह कारनामा
X
( Image Source:  BCCI )

IND W vs SA W: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2025 में आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज रिचा घोष के बल्ले ने इस मैच में जमकर आग उगला. उनकी रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत 251 रन का स्कोर बनाने में सफल रहा. उन्होंने 77 गेंदों में 94 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 11 चौके शामिल हैं.

रिचा घोष ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने न केवल टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला, बल्कि, चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की. अपनी इस पारी के दौरान वह सबसे कम गेंदों में 1000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

महिला एकदिवसीय मैचों में 1000 रन बनाने के लिए सबसे कम गेंदें खेली गईं

  • 917 - ऐश गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया-विजेता)
  • 943 - नेट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड)
  • 1010 - ऋचा घोष (भारत)
  • 1011 - मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
  • 1022 - एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया)

रिचा घोष ने महिला वनडे में रचा इतिहास

महिला वनडे में रिचा घोष ने इतिहास रच दिया है. वह नंबर 8 या उसके बाद बैटिंग करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की क्लो ट्रयॉन के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2025 में 74 रन की पारी खेली थी.

नंबर 8 या उसके बाद महिला वनडे में सबसे बड़ा स्कोर

  • 94- रिचा घोष (भारत ) बनाम साउथ अफ्रीका,
  • 74- क्लो ट्रॉयन (साउथ अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, 2025
  • 69- फातिमा सना (पाकिस्तान) बनाम साउथ अफ्रीका, 2023
  • 68- लिंसी एस्क्यू (इंग्लैंड) बनाम न्यूजीलैंड, 2007
  • 67- पूजा वस्त्रकार (भारत) बनाम पाकिस्तान, 2022

प्रतिका रावल ने बनाए 37 रन

रिचा के अलावा, प्रतिका रावल ने 37, स्मृति मंधाना ने 23, हरलीन देओल-अमनजोत कौर ने 13, हरमनप्रीत कौर ने 9, जेमिमा रोड्रिग्स ने 0, दीप्ति शर्मा ने 4 और स्नेह राणा ने 33 रन बनाए. वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से Chloe Tryon ने 3, जबकि Marizanne Kapp, Nadine de Klerk और Nonkululeko Mlaba ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, 1 विकेट Tumi Sekhukhune को मिला.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख