Begin typing your search...

एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप में भी छिड़ा हैंडशेक विवाद, SKY के बाद अब हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान को किया नजरअंदाज-VIDEO

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 में टॉस के दौरान बड़ा विवाद सामने आया. टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान फातिमा सना से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया. एशिया कप से शुरू हुआ 'नो हैंडशेक' विवाद अब वर्ल्ड कप तक पहुंच गया है, जिसने मैच से पहले ही तनाव का माहौल बना दिया. दोनों टीमों के बीच क्रिकेट से ज्यादा राजनीतिक रिश्तों का असर मैदान पर दिख रहा है.

एशिया कप की तरह वर्ल्ड कप में भी छिड़ा हैंडशेक विवाद, SKY के बाद अब हरमनप्रीत कौर ने पाक कप्तान को किया नजरअंदाज-VIDEO
X
( Image Source:  JioHotstar )

IND W vs PAK W Handshake Controversy: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का भारत-पाकिस्तान मुकाबला शुरू होने से पहले ही बड़ा विवाद खड़ा हो गया. आर. प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया. यह वाकया ठीक वैसा ही था जैसा हाल ही में पुरुष एशिया कप में सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम ने पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था.

भारत-पाकिस्तान के बीच इस 'नो-हैंडशेक' विवाद की जड़ें राजनीति और सुरक्षा हालातों में छिपी हैं. पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने दोनों देशों के रिश्तों को और बिगाड़ दिया था. एशिया कप में भी कई बार मैदान के बाहर तनाव दिखाई दिया था- कभी हाथ मिलाने से इनकार, कभी पाक खिलाड़ियों की उकसाने वाली हरकतें और अंत में भारतीय टीम का ACC और PCB प्रमुख मोहसिन नक़वी से ट्रॉफी लेने से इनकार... अब यही तनाव महिला वर्ल्ड कप में भी पहुंच गया है.



टॉस पर दिखा टकराव का रंग

टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए तो वे एक-दूसरे की तरफ देखने तक से बचीं. सिक्का उछालने के बाद भी न तो हरमनप्रीत और न ही फातिमा ने आपस में कोई बातचीत की. दोनों ने सीधे प्रेजेंटर मेल जोन्स से बात की और अपनी-अपनी टीमों की रणनीति बताकर लौट गईं.


रेणुका सिंह ठाकुर को अमनजोत कौर की जगह मिली जगह

फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कहा कि पिच पर नमी का फायदा उठाना चाहेंगी. वहीं हरमनप्रीत ने बताया कि भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव हुआ है- अमनजोत कौर फिट नहीं हैं, उनकी जगह रेणुका सिंह ठाकुर टीम में शामिल की गई हैं.




हरमनप्रीत ने कहा, “हमने वर्ल्ड कप से पहले यहां अच्छी सीरीज़ खेली थी. टीम का माहौल पॉजिटिव है और हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं. दुर्भाग्यवश अमनजोत फिट नहीं हैं, उनकी जगह रेनुका को मौका दिया है.”

“टीम का कॉन्फिडेंस अच्छा है”

वहीं पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. उम्मीद है कि विकेट पर नमी काम आएगी. टीम का कॉन्फिडेंस अच्छा है और हम भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. 250 रन के भीतर का स्कोर हमारे लिए चेज़ करने लायक रहेगा.”


भारत जीत, जबकि पाकिस्तान हार के साथ उतरा मैदान में

गौरतलब है कि भारत ने अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत श्रीलंका को हराकर की थी, जबकि पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में यह मैच केवल अंक तालिका के लिहाज से ही नहीं बल्कि भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता और चल रहे ‘हैंडशेक विवाद’ की वजह से भी सुर्खियों में है.

क्रिकेट न्‍यूजपाकिस्तान
अगला लेख