ICC Women’s World Cup 2025: IND vs PAK मैच में भी रहेगी ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी, कोलंबो में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत
ICC Women’s World Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें रविवार को कोलंबो में आमने-सामने होंगी. इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले बीसीसीआई ने साफ किया है कि भारतीय खिलाड़ी पाक टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे. यह फैसला हाल ही में एशिया कप के दौरान पुरुष टीम द्वारा अपनाई गई ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी की ही अगली कड़ी है. इस बार टॉस भी तटस्थ देश के विशेषज्ञ कराएंगे और पूरा मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा. मैदान पर जबरदस्त टकराव और बाहर सियासी संदेश दोनों देखने को मिलेंगे.

ICC Women’s World Cup 2025 में इस रविवार 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने जा रही है. लेकिन यह सिर्फ मैदान पर बैट और बॉल की जंग नहीं होगी, बल्कि एक सख्त राजनीतिक संदेश भी होगा. बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे. यह फैसला हाल ही में एशिया कप में पुरुष टीम द्वारा अपनाई गई ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी की ही अगली कड़ी है.
एशिया कप के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी और भारतीय खिलाड़ियों के बीच बढ़ा विवाद इस माहौल की असली वजह बना. भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से इनकार किया था और बाद में मोहसिन नकवी को इसे एसीसी मुख्यालय सौंपना पड़ा. इस कड़वाहट का असर अब महिला विश्व कप में साफ दिखने वाला है.
बीसीसीआई का सख्त रुख
बीसीसीआई सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि सरकार के निर्देशों के अनुसार ही काम होगा. यानी टॉस के समय कोई हैंडशेक नहीं, मैच रेफरी के साथ कोई फोटोशूट नहीं और खेल खत्म होने के बाद भी कोई पारंपरिक अभिवादन नहीं. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया पुरुष खिलाड़ियों की नीति को ही अपनाएगी.
इस बार टॉस भी रहेगा खास
कोलंबो में होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टॉस कौन कराएगा, यह भी चर्चा का विषय है. उम्मीद जताई जा रही है कि किसी तटस्थ देश के पूर्व क्रिकेटर या विशेषज्ञ को यह जिम्मेदारी दी जाएगी. यह 2022 वनडे विश्व कप से बिल्कुल अलग होगा, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाक कप्तान बिस्माह मारूफ की बेटी के साथ तस्वीरें खिंचवाकर सुर्खियां बटोरी थीं.
न्यूट्रल वेन्यू पर भिड़ंत
महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. लेकिन भारत-पाकिस्तान का मैच खासतौर पर न्यूट्रल वेन्यू यानी कोलंबो में रखा गया है. अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुँचती हैं, तो उनके मुकाबले भी पहले से ही न्यूट्रल वेन्यू पर तय होंगे.
मैदान पर टकराव, बाहर सियासी संदेश
स्पष्ट है कि रविवार का यह मैच सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि भारत-पाक रिश्तों का आईना भी बनेगा. एक ओर हरमनप्रीत और उनकी टीम पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में बढ़त बनाना चाहेंगी, तो दूसरी ओर बीसीसीआई की ‘नो हैंडशेक’ नीति दुनिया को यह संदेश देगी कि सीमा के उस पार से क्रिकेट के रिश्ते सामान्य होने की उम्मीद अभी दूर है.