Begin typing your search...

रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्‍तानी, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को कमान; श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्‍तान

बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान घोषित किया है. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है. श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में तो रहेंगे, लेकिन अब किसी नेतृत्व भूमिका में नहीं होंगे. यह बदलाव भारतीय क्रिकेट में नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत माना जा रहा है.

रोहित शर्मा से छिनी वनडे की कप्‍तानी, ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए शुभमन गिल को कमान; श्रेयस अय्यर होंगे उपकप्‍तान
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 4 Oct 2025 3:08 PM IST

भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. शुभमन गिल को आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान (ODI Captain) घोषित किया गया है. उन्होंने रोहित शर्मा की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है. बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा की है. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों शामिल हैं, लेकिन अब किसी के पास भी नेतृत्व की भूमिका नहीं है. यह बदलाव भारतीय टीम में एक नई पीढ़ी के नेतृत्व की शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है.

यह सीरीज़ 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी. यह फैसला टीम प्रबंधन ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया है क्योंकि गिल को 2027 ODI वर्ल्ड कप (दक्षिण अफ्रीका, ज़िम्बाब्वे और नामीबिया) के लिए कप्तानी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.

अब दो फॉर्मेट के कप्तान बन गए गिल

शुभमन गिल पहले से ही टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं और अब वह ODI टीम के भी कप्तान बन गए हैं. इसके साथ ही वह T20 टीम के उपकप्तान (Vice-Captain) भी हैं. इस तरह वे अब भारत के सबसे युवा और मल्टी-फॉर्मेट लीडर बन गए हैं. गिल के साथ श्रेयस अय्यर को टीम का उपकप्तान (Vice Captain) नियुक्त किया गया है. चयनकर्ताओं का यह फैसला बताता है कि टीम भविष्य को ध्यान में रखकर नई लीडरशिप तैयार कर रही है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर दोनों ने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया है. इसके अलावा वनडे सीरीज के लिए स्‍टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल नहीं किया गया है.

कैसे हुआ फैसला?

अजीत अगरकर की अगुवाई में शनिवार को चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी शामिल किया गया ताकि कप्तानी परिवर्तन को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया जा सके. गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके बाद गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया था.

रोहित शर्मा की तैयारी और फिटनेस

रोहित शर्मा टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे. उन्हें मुंबई में पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से रोहित की फिटनेस को लेकर कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वे पहले से ज्यादा फिट और दुबले नजर आ रहे हैं.

रोहित-विराट भी खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया सीरीज़

हालांकि कप्तानी से हटाए जाने के बावजूद रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. यह दोनों दिग्गज ICC चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत के लिए वनडे सीरीज़ खेलेंगे.

कप्तानी में बदलाव का बड़ा फैसला

रोहित शर्मा की उम्र अब 38 वर्ष है. माना जा रहा था कि यह ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय दौरा हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर रोहित और विराट 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलना पड़ेगा.

रोहित शर्मा की कप्तानी का रिकॉर्ड

रोहित ने भारत की ओर से 56 वनडे मैचों में कप्तानी की, जिनमें 42 जीते और 12 हारे. उनका विनिंग प्रतिशत 75% रहा - जो भारतीय इतिहास में सर्वश्रेष्ठ में से एक है. उनकी कप्तानी में भारत ने, 2023 एशिया कप, T20 वर्ल्ड कप 2024, ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2023 में वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचा.

गिल के युग की शुरुआत

गिल का कप्तान बनना भारतीय क्रिकेट में पीढ़ी परिवर्तन का संकेत है. बोर्ड अब दीर्घकालिक रणनीति के तहत युवाओं को नेतृत्व की भूमिका में देखना चाहता है. गिल के सामने अब चुनौती होगी कि वे रोहित के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए टीम को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ODI टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल

इस टीम में अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है. तेज गेंदबाजी विभाग में सिराज, अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे, जबकि कुलदीप यादव और सुंदर स्पिन आक्रमण को मजबूत बनाएंगे. वहीं केएल राहुल और ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख