Begin typing your search...

Asia Cup Final 2025: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, रिकॉर्ड नौवीं बार जीती ट्रॉफी; तिलक वर्मा की फिफ्टी- पढ़ें IndvsPak की उठापटक में क्या-क्या हुआ

Asia Cup Final 2025: भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा, रिकॉर्ड नौवीं बार जीती ट्रॉफी; तिलक वर्मा की फिफ्टी- पढ़ें IndvsPak की उठापटक में क्या-क्या हुआ
X
( Image Source:  BCCI )
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 29 Sept 2025 12:23 AM IST

Asia Cup Final 2025, IND vs PAK Live Update: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला हो रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं, जिसमें शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह की वापसी और रिंकू सिंह का पदार्पण शामिल है, जबकि हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण बाहर हैं. पाकिस्तान ने अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में कोई बदलाव नहीं किया है. यह दोनों टीमों की 17वें एशिया कप में तीसरी भिड़ंत है, जिसमें भारत पिछली दोनों बार विजेता रहा है. भारत 9वीं बार खिताब जीतने की राह पर है, जबकि यह पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में आमने-सामने हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

Live Updates

  • 28 Sept 2025 11:25 PM

    भारत का चौथा विकेट गिरा, संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट

    भारत को 12.2 ओवर में चौथा झटका लगा है, संजू सैमसन 24 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अबरार अहमद ने साहिबजादा फरहान के हाथों कैच आउट कराया.

  • 28 Sept 2025 11:05 PM

    भारत का स्कोर 10 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन

    एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 58 रन है. संजू सैमसन 13 और तिलक वर्मा 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद 

  • 28 Sept 2025 10:28 PM

    भारत को लगे बैक टू बैक झटके, अभिषेक के बाद सूर्या भी लौटे पवेलियन

    एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम लड़खड़ाती हुई नजर आ रही हैं. उसे बैक टू बैक झटके लगे हैं. अभिषेक शर्मा के 5 रन पर आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी महज 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. भारत का स्कोर 3 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन है.

  • 28 Sept 2025 9:47 PM

    पाकिस्तान की टीम 146 रन पर ऑलआउट

    एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य रखा है. कुलदीप यादव ने 4, जबकि जसप्रीत बुमराह,  वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.  

  • 28 Sept 2025 9:39 PM

    पाकिस्तान को लगा नौवां झटका, बुमराह ने रउफ को किया क्लीन बोल्ड

    पाकिस्तान को नौवां झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड कर दिया. पाकिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद 141 रन है.

  • 28 Sept 2025 9:33 PM

    पाकिस्तान को लगा आठवां झटका, फहीम अशरफ 0 पर आउट होकर लौटे पवेलियन

    पाकिस्तान को आठवां झटका लगा है. फहीम अशरफ बिना खाता खोले कुलदीप यादव की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 17वें ओवर में कुलदीप ने एक वाइड फेंकते हुए 3 विकेट चटकाए. उन्होंने कुल 4 विकेट लिए.

  • 28 Sept 2025 9:14 PM

    पाकिस्तान को चौथा झटका, वरुण चक्रवर्ती ने 46 रन पर फखर जमान को आउट किया

    दुबई में जारी एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान को 46 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजकर अपनी टीम को चौथा महत्वपूर्ण झटका दिया. इस सफलता से भारत को मैच में बढ़त मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.

  • 28 Sept 2025 8:48 PM

    एशिया कप फाइनल: पाकिस्तान का पहला विकेट 84 रन पर गिरा, वरुण चक्रवर्ती ने फरहान को किया आउट

    एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत को पहली सफलता मिली है. वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के ओपनर फरहान को 84 रन पर पवेलियन भेज दिया. इससे पहले फरहान ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी.

  • 28 Sept 2025 8:31 PM

    पाकिस्तान ने 6 ओवर में 45 रन

    भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला जारी है पाकिस्तान ने 6 ओवर में 45 रन बना लिया है तो वहीं भारतीय टीम को विकेट की तलाश में लगी हुई है.

  • 28 Sept 2025 8:18 PM

    बुमराह के खिलाफ भी लगा चौका

    जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर में 7 रन दिए, जिसमें एक लेग बाइ का है. फरहान ने चौथी गेंद पर डबल लिया और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया.

एशिया कप
अगला लेख