INDW Vs SAW: भारत की नजरें 'हैट्रिक' पर, Tazmin Brits को रोक पाएंगी भारतीय शेरनियां या Mandhana का बोलेगा बल्ला?
विजाग में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. भारतीय टीम में अमनजोत कौर को रेणुका ठाकुर की जगह शामिल किया गया है. भारत की नजर टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ताज़मिन ब्रिट्स शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने सबसे कम पारियों में सात वनडे शतक लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया है.

India Women Vs South Africa Women Match: विजाग (विशाखापत्तनम) में खेले जा रहे महिला वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं. बारिश के चलते टॉस में देरी हुई, लेकिन अंततः दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया कि टीम बल्लेबाज़ी करने उतरेगी और उम्मीद है कि अच्छा स्कोर खड़ा करेगी. भारत की प्लेइंग XI में एक बदलाव किया गया है. अमनजोत कौर को रेणुका सिंह ठाकुर की जगह टीम में शामिल किया गया है.
पिच रिपोर्ट के अनुसार यह सतह बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है, लेकिन बारिश के कारण कुछ नमी और मूवमेंट देखने को मिल सकता है. नासिर हुसैन और अंजुम चोपड़ा ने बताया कि 57 मीटर की स्क्वायर बाउंड्री और 67 मीटर की स्ट्रेट बाउंड्री बल्लेबाज़ों को बड़ा स्कोर बनाने का मौका देंगी.
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्वार्ड्ट ने क्या कहा?
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्वार्ड्ट ने कहा कि शुरुआती ओवरों में मूवमेंट का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने बताया कि टीम में एक बदलाव हुआ है- तूमी सेखुखुने को क्लास की जगह मौका मिला है. वहीं, भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हर मैच हमारे लिए अहम है. टीम ने लगातार सुधार दिखाया है और हम जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहते हैं."
Tazmin Brits से कैसे निपटेगी टीम इंडिया?
इस बीच, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ ताज़मिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) का फॉर्म शानदार रहा है. उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में स्मृति मंधाना और बसे कम पारियों में 7 वनडे शतक लगाने का मेग लैनिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ब्रिट्स ने कहा, “मैं अपने शॉट्स पर काम कर रही हूं और अपनी ग्रिप में बदलाव के बाद काफी आत्मविश्वास महसूस कर रही हूं.”
सबसे कम पारियों में सात वनडे शतक
- 41- ताजमिन ब्रिट्स
- 44- मेग लैनिंग
- 62- टैमी ब्यूमोंट
- 81- सूज़ी बेट्स
- 83- करेन रोल्टन/हेली मैथ्यूज़
- 84- स्मृति मंधाना
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा वनडे शतक
- 5- ताजमिन ब्रिट्स (2025)
- 4- स्मृति मंधाना (2024)
- 4- स्मृति मंधाना (2025)
भारत की प्लेइंग 11
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़ और श्री चारणी.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
लौरा वुल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, स्ने लूस, मरीज़ैन कैप, एनीके बॉश, सीनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, तूमी सेखुखुने और नोंकुलुलेको म्लाबा.
भारत की नजर जीत की हैट्रिक पर
भारत की नजर साउथ अफ्रीका को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी. भारतीय टीम ने श्रीलंका को 59 और पाकिस्तान को 88 रनों से हराया था. हालांकि, अभी तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने अर्धशतक नहीं लगाया. हरलीन देओल अभी तक टॉप स्कोरर हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 48 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं, स्मृति मंधाना का फॉर्म चिंता का विषय है. वह अब तक सिर्फ 31 रन ही बना सकी हैं. अगर वह 41 रन बना लेती हैं तो एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली क्रिकेटर बन जाएंगी.