Begin typing your search...

IND W Vs PAK W मैच में गजब का ब्लंडर! Fatima Sana ने बोला Tails आया Head, फिर भी टॉस जीत गया पाकिस्तान-VIDEO

कोलंबो में हुए भारत-पाकिस्तान महिला वर्ल्ड कप 2025 मैच के टॉस के दौरान मैच रिफरी की गलती का फायदा उठाकर पाकिस्तान कप्तान फातिमा सना ने चुप्पी साधकर टॉस जीत लिया, जो असल में भारत के हिस्से में होना चाहिए था. हरमनप्रीत कौर ने इसे नोटिस नहीं किया और प्रसारण विशेषज्ञ भी इसे उजागर नहीं कर पाए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस में बहस छेड़ दी. भारत श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ मैच में उतरा, जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना किया.

IND W Vs PAK W मैच में गजब का ब्लंडर! Fatima Sana ने बोला Tails आया Head, फिर भी टॉस जीत गया पाकिस्तान-VIDEO
X
( Image Source:  JioHotstar )

INDW Vs PAKW: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मैच के टॉस के समय एक अजीब और विवादित घटना सामने आई. मैच रेफरी की गलती और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना की रणनीतिक चुप्पी ने टॉस का फायदा पाकिस्तान को दे दिया, जबकि टॉस असल में भारत के पक्ष में होना चाहिए था.

यह पल प्रसारण के दौरान कई लोगों की नजर से बच गया, लेकिन सोशल मीडिया के जानकार फैंस ने इसे पकड़ लिया और वीडियो वायरल हो गया, जिससे क्रिकेट फैंस में भारी गुस्सा और बहस शुरू हो गई।

सना की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला और सना ने ‘टेल्स’ का चुनाव किया, लेकिन मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज और प्रसारक मेल जोन्स ने घोषणा कर दी कि सना ने ‘हेड्स’ कहा. सिक्का वास्तव में हेड्स पर आया, और सना ने इसे सही कराने के बजाय चुप रहकर टॉस जीत का फायदा ले लिया. इस दौरान हरमनप्रीत भी इस गलती को नोटिस नहीं कर पाईं. प्रसारण विशेषज्ञों ने इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही फैंस में भारी गुस्सा और बहस छिड़ गई.

अब यह देखना बाकी है कि क्या भारतीय टीम इस टॉस विवाद को लेकर आधिकारिक शिकायत दर्ज कराएगी. फिलहाल, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मैच में सिर्फ एक बदलाव किया – ओमैमा सोहेल की जगह सदफ शमस को शामिल किया.

"उम्मीद है कि हम आज बेहतर प्रदर्शन करेंगे"

फातिमा सना ने कहा, "पिच में थोड़ी नमी लग रही है. हमारी टीम का आत्मविश्वास अच्छा है. उम्मीद है कि हम आज बेहतर प्रदर्शन करेंगे. 250 रन के अंदर का स्कोर अच्छी चुनौती हो सकती है."

अमनजोत की जगह रेणुका ठाकुर को मौका

भारत ने भी एक बदलाव किया. अमनजोत की जगह रेणुका ठाकुर को टीम में शामिल किया. हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हमने वर्ल्ड कप से पहले यहां अच्छी सीरीज खेली. हमारी टीम सकारात्मक सोच के साथ आज के मैच में अच्छा करना चाहती है."

भारत ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया

भारत श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ इस मैच में उतरी, जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना किया था. टॉस विवाद और फातिमा सना की रणनीतिक चुप्पी ने मैच से पहले ही हाई-वोल्टेज ड्रामा पैदा कर दिया. अब फैंस इस बहस का इंतजार कर रहे हैं कि भारत क्या कदम उठाता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख