Begin typing your search...

सहवाग की पत्नी का BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ चल रहा अफेयर? जानें Social में क्यों मचा हल्ला- अफवाह की क्या है सच्चाई

BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास इन दिनों चर्चा में हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर उनके और वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत के बीच अफेयर की अफवाहें फैल रही हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने 2021 में एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं, जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, सहवाग और आरती के रिश्ते में भी दरार की खबरें हैं, क्योंकि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि, अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं आया है.

सहवाग की पत्नी का BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास के साथ चल रहा अफेयर? जानें Social में क्यों मचा हल्ला- अफवाह की क्या है सच्चाई
X
( Image Source:  X/yadavsonuanand )

Mithun Manhas Sehwag Wife Affair: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उनका और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की पत्नी का अफेयर चल रहा है. हालांकि, इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. यह खबर तब सुर्खियों में है, जब पिछले दिनों खबर आई थी कि सहवाग और उनकी पत्नी ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है और वे अब तलाक लेना चाहते हैं.

X पर एक Anand Yadav (Sonu) नाम के यूजर ने एक पोस्ट कर कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नई चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि BCCI के नए अध्यक्ष मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत के बीच कुछ खास संबंध हैं.

दिसंबर 2021 में मिथुन मन्हास ने आरती अहलावत को जन्मदिन पर दी थी शुभकामनाएं

पोस्ट में आगे कहा गया है कि दिसंबर 2021 में, मिथुन मन्हास ने आरती अहलावत को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं. इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. कुछ महीने पहले, यह चर्चा भी थी कि सहवाग और आरती के रिश्ते में दरार आ गई है, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था और एक-दूसरे की पोस्ट को लाइक करना बंद कर दिया था. क्या यह अफवाह सच है? या सच में कुछ है?

Grok ने सहवाग की पत्नी और मिथुन मन्हास के बीच अफेयर की अफवाह पर क्या कहा?

जब सहवाग की पत्नी और मिथुन मन्हास के बीच अफेयर की अफवाह को लेकर Grok से पूछा गया तो उसने जवाब दिया-यह अफवाह सोशल मीडिया पर फैल रही है कि BCCI अध्यक्ष मिथुन मन्हास और वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती अहलावत के बीच संबंध हैं. इसका आधार 2021 की एक पुरानी फोटो और सहवाग-आरती का इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करना बताया जाता है. जनवरी 2025 से उनके अलगाव की खबरें हैं, लेकिन कोई आधिकारिक बयान या सबूत नहीं. सच्चाई अनिश्चित है.

कौन हैं मिथुन मन्हास?

मिथुन मन्हास जम्मू से ताल्लुक रखते हैं. वे दिल्ली की टीम से खेल चुके हैं. उन्हें रोजर बिन्नी की जगह बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है. मन्हास ने 157 फर्स्ट क्लास मैचों में 9700 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक हैं. उन्होंने दिल्ली को 2007-08 सीजन में रणजी ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उस सीजन उन्होंने 921 रन बनाए थे.

नोट: यह खबर सोशल मीडिया पर आधारित है. स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख