ODI का नया 'सिक्सर किंग'! ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की ODI सीरीज में शाहिद अफरीदी का सर्वकालिक ODI छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रोहित के नाम वर्तमान में 344 छक्के हैं और वह 350 छक्कों तक सबसे तेज खिलाड़ी बनने की ओर हैं। शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित और विराट कोहली टीम में शामिल रहेंगे। यह सीरीज रोहित के व्यक्तिगत रिकॉर्ड के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करने का मौका भी है।

Rohit Sharma News: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की ODI सीरीज में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं. रोहित पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, लेकिन अब वह ODI में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार हैं. वर्तमान में उनके नाम 344 छक्के हैं, जबकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के रिकॉर्ड में 351 छक्के हैं. यदि रोहित इस ऑस्ट्रेलिया सीरीज में यह रिकॉर्ड पार कर लेते हैं, तो वह ODI में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित की उपलब्धि केवल संख्या तक सीमित नहीं है. वह ODI में 350 छक्कों तक सबसे तेज खिलाड़ी बनने की कगार पर भी पहुंच गए हैं. अफरीदी को यह मील का पत्थर हासिल करने के लिए 398 मैच खेलने पड़े थे, जबकि रोहित ने 273 ODIs में 344 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा, रोहित ने T20Is में 205 छक्के और टेस्ट में 88 छक्के जड़े हैं, जिससे उनके कुल अंतरराष्ट्रीय छक्कों की संख्या 637 हो जाती है. यही वजह है कि वे आज 'सिक्सर किंग' बन चुके हैं.
शुभमन गिल को बनाया गया ODI का नया कप्तान
हाल ही में शुभमन गिल को भारतीय ODI टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के सदस्य के रूप में मौजूद रहेंगे. दोनों खिलाड़ियों ने भविष्य में 2027 ODI वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा जताई है, हालांकि टीम अगले कुछ सालों में सीमित 50-ओवर मैच खेलेगी. रोहित ने CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स में कहा, "मैंने हमेशा तीनों फॉर्मेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कोशिश की है. ऑस्ट्रेलिया में खेलना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन मैं जानता हूं कि हमें वहां क्या करना है."
श्रेयर अय्यर भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे नजर
रोहित और कोहली के साथ नए उप-कप्तान श्रेयस अय्यर भी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल होंगे. टीम दिल्ली से 15 अक्टूबर को दो अलग-अलग चरणों में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, और यात्रा कार्यक्रम टिकट और लॉजिस्टिक्स के आधार पर तय किया जाएगा. इस दौरे से पहले रोहित और कोहली टीम के नए कप्तान गिल के साथ जुड़ेंगे.
रोहित के लिए यह सीरीज केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड की दौड़ नहीं है, बल्कि टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में जीत दर्ज करने का अवसर भी है. उनका अनुभव और छक्कों की ताकत टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकती है.