Begin typing your search...

अगर दो महीने में धोखा हुआ होता तो रिश्ता चलता ही नहीं... चहल ने धनश्री को दिया करारा जवाब, कहा- मेरे लिए अब यह चैप्टर क्लोज है

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कभी धोखा नहीं दिया. चहल ने स्पष्ट किया कि उनकी शादी साढ़े चार साल चली और दो महीने में धोखा देना संभव नहीं था. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को नकारते हुए कहा कि उनका यह अध्याय क्लोज़ हो चुका है और अब वह अपनी जिंदगी और क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं. चहल और धनश्री का तलाक फरवरी 2025 में अंतिम रूप ले चुका है.

अगर दो महीने में धोखा हुआ होता तो रिश्ता चलता ही नहीं... चहल ने धनश्री को दिया करारा जवाब, कहा- मेरे लिए अब यह चैप्टर क्लोज है
X
( Image Source:  ANI )

Yuzvendra Chahal on Dhanashree Verma: टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा के हालिया बयान पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है. एक रियलिटी शो में धनश्री ने दावा किया था कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही चहल ने उन्हें धोखा दिया था. अब इस पर चहल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मैं एक स्पोर्ट्सपर्सन हूं, मैं चीट नहीं करता.”

युजवेंद्र चहल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनके लिए अब यह अध्याय पूरी तरह खत्म हो चुका है और वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने कहा, “हमारी शादी 4.5 साल चली. अगर दो महीने में धोखा हुआ होता तो कौन इतना लंबा रिश्ता निभाता? मैं पहले भी कह चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं. अगर कोई दो महीने में ही चीट करता, तो रिश्ता इतना आगे बढ़ता ही नहीं.”

चहल ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को लेकर जताई नाराजगी

चहल ने सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों को लेकर भी नाराजगी जताई और कहा, “अभी भी बहुत लोग उसी चीज़ को पकड़े हुए हैं. कुछ लोगों का घर अब भी मेरे नाम से चल रहा है, लेकिन मुझे अब फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए ये चैप्टर खत्म हो चुका है, और मैं अब कभी इसे लेकर बात नहीं करना चाहता.”

दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में हुई थी चहल और धनश्री वर्मा की शादी

चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में हुई थी. दोनों की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन के दौरान हुई थी जब चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लास जॉइन की थी, लेकिन रिश्ते में दरार आने के बाद फरवरी 2025 में दोनों ने संयुक्त रूप से तलाक के लिए अर्जी दी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ को खत्म करते हुए आईपीएल 2025 सीज़न से पहले तलाक की प्रक्रिया पूरी कर दी.

“मेरे लिए यह चैप्टर क्लोज़ है”

इंटरव्यू के आखिर में चहल ने कहा, “लोग कुछ भी बोल देते हैं, और सोशल मीडिया पर बातें फैल जाती हैं, लेकिन सच्चाई एक ही होती है- और जो मायने रखते हैं, उन्हें वह पता है. मेरे लिए यह चैप्टर क्लोज़ है. अब मैं सिर्फ अपनी लाइफ और गेम पर फोकस कर रहा हूं.”

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख