पूरा इंडिया जान गया है.... Kapil Sharma के शो में Yuzvendra Chahal ने किया RJ Mahvash संग रिलेशनशिप कंफर्म!
युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ तब अचानक चर्चा में आ गई जब उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ अलगाव की खबरें सामने आईं. इस दौरान चहल को कई बार आरजे महवश के साथ पब्लिक प्लेसेज़ पर देखा गया, जिसके बाद लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपने क्रिकेट से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खासकर, आरजे महवश के साथ उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही हैं. चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के बाद, चहल और महवश को कई बार साथ देखा गया है. हालांकि, दोनों ने अब तक अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की थी. लेकिन हाल ही में चहल ने एक मजेदार अंदाज़ में इस रिश्ते की तरफ इशारा किया, जो अब सुर्खियों में है.
चहल हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आने वाले पॉपुलर शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मेहमान के रूप में नज़र आए. शो के दौरान हंसी-मजाक के बीच उनके और महवश के रिश्ते को लेकर भी बातें हुईं। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक, जो महिला के गेटअप में थे, चहल के साथ बैठे और उन्हें मज़ाक में 'जूसी चहल' कहकर पुकारा कृष्णा ने चहल के और महवश के सोशल मीडिया इंटरैक्शन पर चुटकी लेते हुए कहा, 'डरते क्यों हो? इंस्टाग्राम पर तो डरते नहीं ज़्यादा.'
रिलेशनशिप को लेकर हरी झंडी
इसके बाद कीकू शारदा ने एक और मज़ेदार मोड़ लाते हुए चहल का बैग खोलने का नाटक किया और उनकी वाइट शर्ट पर लिपस्टिक के निशान दिखाते हुए पूछा, 'ये क्या चल रहा है, युजवेंद्र चहल जी? कौन है ये? पूरा इंडिया जानना चाहता है.' इस पर चहल ने हंसते हुए जवाब दिया, 'इंडिया जान चुका है.'
कुछ तो जरूर चल रहा है
उनकी इस बात ने दर्शकों और सोशल मीडिया पर मौजूद फैंस को हिंट दे दिया कि चहल और महवश के बीच कुछ खास जरूर चल रहा है. वहीं ऋषभ पंत ने भी मज़ाक किया उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'अब तो ये फ्री है ना थोड़े से.' यह बयान साफ तौर पर चहल के धनश्री वर्मा से तलाक की ओर इशारा कर रहा था. शो के इस मज़ेदार पल के बाद सोशल मीडिया पर चहल और महवश के रिश्ते को लेकर चर्चाएं और भी तेज़ हो गई हैं.
चहल और महवश की रिलेशनशिप की अफवाहें?
युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ तब अचानक चर्चा में आ गई जब उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा के साथ अलगाव की खबरें सामने आईं. इस दौरान चहल को कई बार आरजे महवश के साथ पब्लिक प्लेसेज़ पर देखा गया, जिसके बाद लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए. आरजे महवश, जो एक जानी-मानी रेडियो जॉकी और कंटेंट क्रिएटर हैं, ने शुरुआत में इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा था कि वे और चहल सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हालांकि, दोनों की सोशल मीडिया पर आपसी बातचीत, एक-दूसरे की तारीफ और आईपीएल जैसे इवेंट्स में साथ दिखना लोगों की नजरों से बच नहीं पाया. खास बात यह रही कि चहल ने एक इंटरव्यू में महवश को बैकबोन तक कह दिया था, जिससे इन अफवाहों को और हवा मिली.
महवश की ओर से क्या कहा गया?
हाल ही में आरजे महवश ने एक इंटरव्यू में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सफाई दी. उन्होंने कहा, 'मैं बिल्कुल सिंगल हूं.' उन्होंने यह भी साफ किया कि वह कैजुअल डेटिंग में विश्वास नहीं करती हैं. उनके अनुसार, 'आज के समय में मैं शादी की concept को नहीं समझती। मैं केवल उसी व्यक्ति को डेट करना चाहूंगी जिसके साथ मैं एक सीरियस फ्यूचर की कल्पना कर सकूं।' इस बयान से यह साफ है कि भले ही उनकी चहल से दोस्ती हो, लेकिन वह अपने रिश्ते को लेकर बहुत गंभीर और सोच-समझकर कदम उठाने वाली हैं.