फ्लाइट क्रू गर्ल की हरकत से अनजान थी Shraddha Kapoor, वायरल कर दिया वीडियो, अब भड़की Raveena Tandon
यह पहली बार नहीं है जब श्रद्धा और राहुल का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अलग-अलग स्टाइल में नाचती नजर आ रही थी.
बॉलीवुड स्टार श्रद्धा कपूर और उनके रोमांटिक रिश्ते की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले फिल्म राइटर राहुल मोदी एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वजह बना है एक वीडियो, जो एयरलाइन की फ्लाइट के अंदर चोरी-छिपे रिकॉर्ड किया गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना हाल ही में उस समय हुई जब श्रद्धा और राहुल एक साथ सफर कर रहे थे. फ्लाइट के अंदर दोनों अगल-बगल की सीट पर बैठे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे.
इसी दौरान एयरलाइन के एक क्रू मेंबर ने चोरी-छिपे उनका वीडियो बना लिया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर राहुल को अपना फोन दिखा रही हैं, और दोनों के बीच सामान्य बातचीत हो रही है. कुछ पलों बाद वही क्रू मेंबर कैमरे का एंगेल खुद की ओर घुमाकर मुस्कुराते हुए दिखती है, और फिर वह कैमरा श्रद्धा और राहुल की ओर फिर से घुमा देती है. वीडियो के अंत में श्रद्धा के चेहरे पर कैमरा ज़ूम इन करता है. यह वीडियो इंडिया फोरम्स द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया और देखते ही देखते वायरल हो गया.
रवीना ने कहा यह गलत है
हालांकि अब इसे रवीना टंडन ने प्राइवेसी का उल्लंघन बताते हुए इसकी आलोचना की है. इस वीडियो को देखने के बाद रवीना ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'यह निजता का उल्लंघन है. क्रू को ऐसा करने से पहले सहमति लेनी चाहिए थी. ऐसे प्रोफेशनल्स से यह उम्मीद नहीं की जाती...ये गलत है.' रवीना के इस बयान के बाद कई लोग उनके समर्थन में सामने आए. एक इंस्टाग्राम यूज़र ने लिखा, 'शर्म की बात है, यह बिल्कुल प्राइवेसी का हनन है. वहीं किसी ने इसे 'फैन मोमेंट' कहकर सामान्य बात बताई.
पहले भी वायरल हुए वीडियो
यह पहली बार नहीं है जब श्रद्धा और राहुल का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक मज़ेदार डांस वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे अलग-अलग स्टाइल में नाचती नजर आ रही थी. वीडियो एडिटेड था, लेकिन उनके फैन्स ने बड़ी बारीकी से देखा कि उस वीडियो को रिकॉर्ड करने वाला शख्स राहुल मोदी ही थे. वीडियो के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा था, 'कौन मयकाल मेरे भंकस को रोक सकता है?.'
कैसे हुई दोनों की मुलाकात?
श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी की पहली मुलाकात फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के सेट पर हुई थी, जिसमें श्रद्धा के साथ रणबीर कपूर लीड रोल में थे. राहुल इस फिल्म के राइटर थे. वहीं से इनकी दोस्ती शुरू हुई और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्यार में बदल गया. पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में यह कपल पहली बार एक साथ पब्लिक इवेंट में नजर आया था. मुंबई एयरपोर्ट पर भी दोनों एक साथ कैमरे में कैद हुए थे, जिसने रिश्ते की खबरों को और पुख्ता कर दिया था.
कौन हैं राहुल मोदी?
राहुल मोदी एक लोकप्रिय लेखक हैं, जिनका नाम 'प्यार का पंचनामा' 2, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'तू झूठी मैं मक्कार' जैसी हिट फिल्मों के राइटर के रूप में IMDb पर दर्ज है. इन फिल्मों में उनके डायलॉग और कहानी की काफी तारीफ हुई थी.
श्रद्धा की आने वाली फिल्में
श्रद्धा कपूर को आखिरी बार राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘स्त्री 2’ में देखा गया था. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का खूब एंटरटेन किया और अब इस फ्रेंचाइज़ की तीसरी किस्त की भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है. ‘स्त्री 3’ का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे और इसे 2027 में रिलीज किया जाएगा.





