Begin typing your search...

Rishab Shetty के बर्थडे पर मचअवेटेड फिल्म Kantara Chapter : 1 का पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड

साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ न केवल कन्नड़ भाषा में एक बड़ी हिट बनी, बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी इसका डब एडिशन सुपरहिट रहा. यह फिल्म एक पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बन गई.

Rishab Shetty के बर्थडे पर मचअवेटेड फिल्म Kantara Chapter : 1 का पोस्टर हुआ रिलीज, फैंस हुए एक्साइटेड
X
( Image Source:  X : @hombalefilms )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 July 2025 1:36 PM

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित स्टार और निर्देशक ऋषभ शेट्टी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं. उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ ने जबरदस्त सफलता पाई थी और अब उसी कहानी का प्रीक्वल यानी उससे पहले की कहानी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बनने जा रही है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऋषभ शेट्टी के 41वें बर्थडे पर फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें बेहद खास अंदाज में बधाई दी.

प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर लिखा, 'जहां लीजेंड्स जन्म लेते हैं और जंगल की गूंज सुनाई देती है... कांतारा एक ऐसा मास्टरपीस है, जिसने लाखों दिलों को छुआ. इस कहानी के पीछे की प्रेरक शक्ति, ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इसके साथ ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का एक नया पोस्टर भी रिलीज किया गया, जिसमें ऋषभ का नया अवतार देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए.

'कांतारा' की सफलता

साल 2022 में आई फिल्म ‘कांतारा’ न केवल कन्नड़ भाषा में एक बड़ी हिट बनी, बल्कि हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी इसका डब एडिशन सुपरहिट रहा. यह फिल्म एक पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर बन गई. फिल्म की कहानी कंबाला चैंपियन और एक ईमानदार वन अधिकारी के बीच संघर्ष पर आधारित थी, जिसमें लोक संस्कृति, देवी-पूजा और रहस्यमय घटनाओं का अनोखा मिश्रण देखने को मिला। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने डबल रोल निभाया था और उनके साथ सप्तमी गौड़ा, किशोर कुमार और अच्युत कुमार जैसे कलाकारों ने भी दमदार एक्टिंग किया था। दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने इस फिल्म की जमकर तारीफ की थी. यहां तक कि सुपरस्टार रजनीकांत ने भी फिल्म की टीम को फोन कर इसे ‘मास्टरपीस’ कहा था. ऋषभ ने तब प्रतिक्रिया में कहा था, “मैं रजनीकांत सर का बचपन से फैन हूं. उनका फोन आना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है.'

‘कांतारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ का नया अवतार

अब जब ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की घोषणा हो चुकी है, तो लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. यह फिल्म 'कांतारा' से पहले की कहानी बताएगी और इसका आधार कदंब वंश के शासनकाल पर होगा, जो एक ऐतिहासिक कालखंड माना जाता है. इस बार ऋषभ शेट्टी एक बिलकुल नए और रहस्यमय किरदार में नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में ऋषभ एक नागा साधु की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके पास कुछ अलौकिक शक्तियां हैं. इस किरदार के जरिए से फिल्म में स्पिरिचुअलिटी, मिस्ट्री और पावर का ऐसा मिश्रण देखने को मिलेगा, जो अब तक भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिला है.

एक्टर ने खुद की डायरेक्टर

फिल्म की शूटिंग नवंबर 2023 में शुरू हुई थी और अब इसका फर्स्ट लुक और टीज़र भी जारी हो चुका है, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को भी ऋषभ शेट्टी ने खुद ही लिखा और निर्देशित किया है. वहीं, फिल्म का निर्माण विजय किरागांदुर ने किया है. इस बार फिल्म में एक्टर जयराम भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे.

bollywood
अगला लेख