Begin typing your search...

ना लड़की, ना धोखा... Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal के तलाक का मुंबई-हरियाणा कनेक्शन

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का शादी के चार साल बाद तलाक हो चुका है. जहां पहले कहा जा रहा था कि धनश्री को एलिमनी में 60 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन अब युजवेंद्र चहल को 4.75 करोड़ रुपये देने हैं. अब तक लोगों को इस शादी के टूटने की वजह नहीं पता थी, लेकिन अब एक कहा जा रहा है कि जगह को लेकर दोनों के रिश्ते में दरार आई.

ना लड़की, ना धोखा... Dhanashree Verma और Yuzvendra Chahal के तलाक का मुंबई-हरियाणा कनेक्शन
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 March 2025 12:06 PM IST

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक ने सभी सभी को चौंका दिया है. हालांकि, अभी तक कपल ने इस रिश्ते के टूटने का कारण नहीं बताया है. वहीं, तलाक के तुरंत बाद धनश्री ने अपना गाना रिलीज किया था, जिसका नाम 'देखा जी देखा मैंने' है. इस गाने के लिरिक्स जैसे 'गैरों के बिस्तर पर अपनों को सोते देखा..' सुनने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि यह रिश्ता धोखे के चलते टूटा है, लेकिन अब इस मामले में एक नया एंगल सामने आया है.

एक नई रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के अलग होने की वजह है कि वे कहां रहेंगे. एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट विक्की लालवानी के अनुसार, रहने की जगह को लेकर दोनों के रिश्ते में अनबन होने लगी, जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा.

मुंबई रहना चाहती थी धनश्री

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र की शादी साल 2020 में हुई थी, जिसके बाद दोनों हरियाण रहने के लिए चले गए थे, जहां युजवेंद्र के पेरेंट्स रहते हैं. हालांकि, कुछ दिनों के बाद धनश्री ने मुंबई में रहने की इच्छा जाहिर की, लेकिन चहल ने इस बात से इनकार कर दिया. विक्की ने अपनी पोस्ट में कहा कि दोनों सिर्फ काम के लिए ही मुंबई आते थे. युजवेंद्र का कहना था कि वह अपने माता-पिता के साथ ही रहेंगे. ऐसे में जगह को लेकर इस रिश्ते में दरार आई और फिर आखिरकार शादी के चार साल बाद इस रिश्ते का अंत तलाक से हुआ.

धनश्री को मिली इतनी एलिमनी

अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कपल ने कहा था कि उन्होंने यह फैसला आपसी सहमति से लिया है. इस साल 20 मार्च को कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी. जहां युजवेंद्र चहल धनश्री को 4.75 करोड़ एलीमनी देने पर राजी हुए. रिपोर्ट की मानें, तो वह 2.37 करोड़ रुपये दे चुके हैं.

युजवेंद्र चहल का जुड़ा महवश से नाम

धनश्री के बाद युजवेंद्र चहल आरजे महवश के साथ स्पॉट हुए, जिसके बाद मीडिया में खबरें फैलने लगी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, इस बात को तब ज्यादा हवा मिली, जब चैंपियस ट्रॉफी के दौरान युजवेंद्र चहल महवश के साथ नजर आएं.

bollywood
अगला लेख