'गैरों के बिस्तर पे अपनों को...', तलाक के कुछ घंटे पहले धनश्री वर्मा ने शेयर किया बेवफाई का गाना; VIDEO
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और अभिनेत्री धनश्री वर्मा, ने 20 मार्च को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी है. दिलचस्प बात यह रही कि अदालत के अंतिम फैसले से कुछ घंटे पहले ही धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ, जिसकी थीम बेवफाई और भावनात्मक दुर्व्यवहार पर आधारित थी.

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और अभिनेत्री धनश्री वर्मा, ने 20 मार्च को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया. अब दोनों की राहें जुदा हो चुकी है. दिलचस्प बात यह रही कि अदालत के अंतिम फैसले से कुछ घंटे पहले ही धनश्री का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ, जिसकी थीम बेवफाई और भावनात्मक दुर्व्यवहार पर आधारित थी. जिस वीडियो में सुना जा सकता है कि धनश्री वर्मा के गाने में है कि गैरों के बिस्तर पे अपनों को सोते देखा. जिसके बाद वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है.
'देखा जी देखा मैंने' शीर्षक वाले इस गाने में धनश्री को एक ऐसी महिला के रूप में दिखाया गया है, जिसका पति उसे किसी दूसरी महिला के साथ धोखा देता है। वीडियो में एक दृश्य ऐसा भी है, जहां पति गुस्से में आकर धनश्री को थप्पड़ मार देता है और बाद में माफी मांगता है. लेकिन आखिरकार, धनश्री अपने आत्मसम्मान को चुनते हुए इस जहरीले रिश्ते को छोड़ देती हैं.
गाने की रिलीज़ तलाक की सुनवाई से ठीक पहले होने के कारण इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। फैंस और नेटिज़न्स का मानना था कि यह वीडियो उनकी असल ज़िंदगी की स्थिति को दर्शाता है. चहल और धनश्री ने दिसंबर 2020 में एक भव्य समारोह में शादी की थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे जून 2022 से ही अलग रह रहे थे. हालांकि, वे सोशल मीडिया पर एक साथ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहे. पहली बार उनके तलाक की खबरें दिसंबर 2024 में सामने आई थीं.
चहल और आरजे महवश की दोस्ती
इसी दौरान, युजवेंद्र चहल को आरजे महवश के साथ कई बार स्पॉट किया गया, जिससे उनकी दोस्ती चर्चा का विषय बन गई. खासतौर पर तब, जब उन्हें एक होटल में महवश के साथ देखा गया। इस पर कयास लगाए जाने लगे कि दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. हालांकि, महवश ने इस बात से इनकार किया कि वह चहल को डेट कर रही हैं. इसके बावजूद, दोनों को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दुबई के स्टेडियम में एक साथ देखा गया, जिससे अटकलों को और हवा मिली. जब उनके ये वीडियो वायरल हुए, तो धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक गुप्त संदेश पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "महिलाओं को दोष देना हमेशा फैशन में रहता है.