Begin typing your search...

वर्ल्ड कप विनर बेटियों से मिले पीएम मोदी, बोले- अब हर बेटी क्रिकेट में चमकेगी ; व्हीलचेयर पर आईं Pratika Rawal

वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के बाद उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग से रवाना हो गई. विश्व कप जीत के बाद हुए इस विशेष सम्मान समारोह में खिलाड़ी बेहद उत्साहित और भावुक नज़र आईं. पीएम मोदी ने टीम को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारत की बेटियों ने विश्व में देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आगे भी युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया. मुलाक़ात के दौरान खिलाड़ियों के चेहरों पर गर्व और खुशी साफ़ दिख रही थी.

वर्ल्ड कप विनर बेटियों से मिले पीएम मोदी, बोले- अब हर बेटी क्रिकेट में चमकेगी ; व्हीलचेयर पर आईं Pratika Rawal
X
( Image Source:  ANI )

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से सम्मान समारोह के बाद रवाना हो गई. 7 लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित इस विशेष समारोह में प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से बधाई दी और उनके ऐतिहासिक विजय अभियान की सराहना की.

खिलाड़ियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. पीएम मोदी ने टीम के साहस, अनुशासन और जज़्बे को सराहा और कहा कि यह जीत सिर्फ एक खेल उपलब्धि नहीं, बल्कि देश की हर बेटी के सपने को नई उड़ान देने वाली उपलब्धि है. PM ने खिलाड़ियों को आगे भी देश का नाम रोशन करने और युवा एथलीट्स को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया.

फेलिसिटेशन के बाद भारतीय टीम तालियों की गड़गड़ाहट के बीच होटल के लिए रवाना हुई. आसपास भारी सुरक्षा और उत्साहित प्रशंसकों की मौजूदगी ने इस पल को और खास बना दिया.

ब्लेज़र में दमकती चैंपियंस: एलीगेंट लुक ने बढ़ाया गर्व

टीम इंडिया इस खास मौके पर आकर्षक औपचारिक ड्रेस कोड में पहुंची- नेवी ब्लू ब्लेज़र और क्रीम ट्राउज़र, जिस पर BCCI का लोगो चमक रहा था. खिलाड़ियों की ड्रेसिंग स्टाइल और कॉन्फिडेंट एटीट्यूड ने हिंदुस्तानी फैंस का दिल जीत लिया. उनके चेहरे पर गर्व और विनम्रता साफ झलक रही थी, बिल्कुल चैंपियन वाली पहचान.

7 LKM पर कड़ा सुरक्षा पहरा, जश्न का माहौल

प्रधानमंत्री निवास (7 LKM) यानी 7, लोक कल्याण मार्ग के बाहर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देखी गई. बैरिकेड्स, क्विक रिस्पॉन्स टीमें, सुरक्षाकर्मी और मीडिया वैन—हर तरफ हलचल और उत्साह का माहौल था. प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर बड़ी संख्या में लोग टीम की एक झलक पाने के इंतज़ार में खड़े नज़र आए. पूरे इलाके में जश्न और गर्व की ऊर्जा महसूस हो रही थी.

प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर पहुंची, खड़े होकर मिला सम्मान

स्टार बैटर प्रतिका रावल भी टीम के साथ समारोह में पहुंचीं. रावल व्हीलचेयर पर आईं लेकिन चेहरे पर वही आत्मविश्वास और चमक थी. 6 मैचों में 308 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली प्रतिका को टीम और अधिकारियों ने खड़े होकर सम्मान दिया. वो भले ही तकनीकी वजह से विजेताओं का मेडल नहीं पा सकीं, लेकिन आज उनकी मौजूदगी ने साबित किया, जीत सिर्फ ट्रॉफी से नहीं, योगदान और जज़्बे से मापी जाती है.

भारत की ऐतिहासिक जीत, महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत

नवी मुंबई में दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार 50 ओवर का महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का दिल्ली में भव्य स्वागत हुआ. ताज पैलेस होटल में खिलाड़ियों पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई गईं और देश भर में जश्न का माहौल रहा. यह जीत सिर्फ क्रिकेट नहीं, भारत की बेटियों की उड़ान का प्रतीक है. भारत ने दुनिया को दिखा दिया—ये नई ताज़ी हवा है, अब महिला क्रिकेट भारत की नई ताकत है.

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख